-
Advertisement
हिमाचल के सभी सांसद पीएम से आर्थिक सहायता की मांग करें: प्रतिभा सिंह
मंडी। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष तथा सांसद प्रतिभा सिंह ने राज्य के सभी सांसदों से पार्टी लाइन से ऊपर उठकर पीएम नरेंद्र मोदी से विशेष आर्थिक सहायता (Special Relief Package) उपलब्ध कराने की मांग करने का आव्हान किया है। इसी के साथ उन्होंने केंद्र सरकार से हिमाचल की त्रासदी को राष्ट्रीय आपदा (National Calamity) घोषित करने की मांग भी दोहराई है।
उन्होंने मंगलवार को मंडी (Mandi) संसदीय क्षेत्र के सरकाघाट में बाढ़ और लैंडस्लाइड से प्रभावित परिवारों का हाल जानने के बाद मीडिया से चर्चा में कहा कि प्रदेश को इस आपदा से उभारने के लिये लाखों करोड़ खर्च होंगे। प्रदेश की वित्तीय स्थिति ऐसी नहीं है, जो अपने सीमित संसाधनों से इस त्रासदी में हुए नुकसान की भरपाई कर सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी सांसदों को एक साथ मिलकर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को इस विकट स्थिति से अवगत करवाना चाहिए।
यह भी पढ़े:राहत कार्यों को बाधा बन रहा बजट, केंद्र नहीं कर रहा मददः विक्रमादित्य सिंह
मंडी में हुआ भारी नुकसान
प्रतिभा सिंह ने कहा कि मण्डी संसदीय क्षेत्र में निजी व सरकारी सम्पति को भारी नुकसान हुआ हैं। फसलें बर्बाद हो चुकी हैं। मण्डी से कुल्लू राष्ट्रीय राज मार्ग (Mandi Kullu NH) , जो लेह को जोड़ता है, कई जगह पूरी तरह ध्वस्त हो चुका हैं। इसके अतिरिक्त बड़े पुल और संपर्क सड़कों को भी नुकसान पहुंचा है। कई स्कूल भवन भी खतरे की जद में आ चुके हैं। इन सब का पुनर्निर्माण प्रदेश सरकार के लिए बहुत बड़ी चुनौती है। उन्होंने कहा कि सड़कों को जल्द खोलना बहुत ही जरूरी है, ताकि आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति में कोई रुकावट पैदा न हो।