-
Advertisement
HPPSC: लेक्चरर, रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर और HAS प्रारंभिक परीक्षा को लेकर बड़ा फैसला
शिमला। हिमाचल लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने कोविड-19 (Covid-19) के चलते विभिन्न परीक्षाओं के लिए 27 मार्च को जारी शेड्यूल को वापस ले लिया है। परीक्षाओं का नया शेड्यूल (Schedule) अब कोविड की स्थिति को देखते हुए कुछ समय बाद तय किया जाएगा। लेक्चरर (मैकेनिकल इंजीनियरिंग) (Lecturer Mechanical Engineering), लेक्चरर (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग), लेक्चरर (सिविल इंजीनियरिंग), वर्कशॉप सुपरिटेंडेंट व लेक्चरर (ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग) के कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT), रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर 2021 के स्क्रीनिंग टेस्ट व एचएएस (HAS) प्रारंभिक परीक्षा 2020 का तय शेड्यूल वापस लिया है। यह जानकारी हिमाचल लोक सेवा आयोग के सचिव आशुतोष गर्ग ने दी है।
ये भी पढ़ें: कंप्यूटर असिस्टेंट पॉलिटेक्निक के पदों को आवेदन करने वाले पढ़ें यह खबर
पहले क्या था शेड्यूल
लेक्चरर (मैकेनिकल इंजीनियरिंग) का कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट 20 मई, लेक्चरर (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) का 21 मई, लेक्चरर (सिविल इंजीनियरिंग) का 22 मई, वर्कशॉप सुपरिटेंडेंट (Workshop Superintendent) का 23 मई और लेक्चरर (ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग) का 24 मई को तय किया गया था। वहीं, रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर 2021 2021 का स्क्रीनिंग टेस्ट (Screening Test) 30 मई और एचएएस की प्रारंभिक परीक्षा 25 जुलाई को तय की गई थी। इन परीक्षाओं के शेड्यूल को अब कोविड के चलते स्थगित कर दिया गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group