-
Advertisement
हिमाचल लोक सेवा आयोग ने यह परीक्षा भी की स्थगित- जानने को पढ़ें खबर
शिमला। हिमाचल में कोरोना का कहर दिन प्रति दिन बढ़ता जा रहा है। कोरोना से बचाव को सरकार नई बंदिशें लागू कर रही है। वहीं, हिमाचल में परीक्षाएं भी स्थगित हो रही हैं। आज हिमाचल लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने आज एचपीएफएस (असिस्टेंट कर्जवेटर ऑफ फॉरेस्ट) (HPFS Assistant Conservator of Forest) क्लास वन की मुख्य लिखित परीक्षा (Main Written Examination) को स्थगित कर दिया है। यह परीक्षा 3 मई से 7 मई तक आयोजित की जानी थी। परीक्षा की आगामी तिथि जल्द घोषित की जाएगी। हिमाचल में कोविड (Covid) के बढ़ चलते ऐसा किया गया है। अधिकारी जानकारी के लिए अभ्यर्थी हिमाचल लोक सेवा आयोग की वेबसाइट http://www.hppsc.hp.gov.in//hppsc या टेलीफोन नंबर 0177 2624313 और टोल फ्री नंबर 1800-180-8004 पर संपर्क कर सकते हैं। यह जानकारी हिमाचल लोक सेवा आयोग के सचिव आशुतोष गर्ग ने दी है।
यह भी पढ़ें: #HPSSC: इन चार पोस्ट कोड की Answer Key जारी, अब करना होगा ऐसा
बता दें कि पिछले कल हिमाचल लोक सेवा आयोग ने एचपी न्यायिक सेवाएं (HP Judicial Services), तहसील वेलफेयर ऑफिसर, आरएम (Regional Manager) और मैनेजर (टेक्निकल) एचआरटीसी का पर्सनालिटी टेस्ट (Personality Test) स्थगित कर दिया था। वहीं, लेक्चरर (स्कूल न्यू) हिस्ट्री और लेक्चरर (स्कूल न्यू) पॉलिटिकल साइंस का दस्तावेज मूल्यांकन का शेड्यूल भी स्थगित कर दिया गया है। एचपी न्यायिक सेवाएं, तहसील वेलफेयर ऑफिसर, आरएम और मैनेजर (टेक्निकल) एचआरटीसी (Manager Technical in HRTC) के पदों को भरने के लिए पर्सनालिटी टेस्ट 27 अप्रैल से 29 अप्रैल तक होना था। लेक्चरर (स्कूल न्यू) हिस्ट्री (Lecturer School New History) के पदों के लिए दस्तावेज मूल्यांकन 22 अप्रैल से 30 अप्रैल तक होना था और पॉलिटिकल साइंस (Lecturer School New Political Science) के लिए 22 अप्रैल से 24 अप्रैल तक होना था।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group