-
Advertisement
HPSSC ने घोषित किया लैब तकनीशियन का फाइनल रिजल्ट, ये हुए सफल
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC) हमीरपुर ने गुरुवार को लैब तकनीशियन ग्रेड दो (Medical Laboratory Technician Grade-II) भर्ती परीक्षा का अंतिम परिणाम (Final Result) घोषित कर दिया है। आयोग ने पोस्ट कोड 776 के तहत मार्च 2020 में 162 पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे थे। इसके बाद आयोग ने 29 नवंबर 2020 को लिखित परीक्षा और मार्च 2021 में पंद्रह अंकों की मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन किया था। यह जानकारी कर्मचारी चयन आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने दी है।
यह भी पढ़ें: HPPSC भरेगा एडमिनिस्ट्रेटिव, पुलिस सर्विस और तहसीलदार सहित ये पद, जल्द करें आवेदन
उन्होंने बताया कि लिखित और मूल्यांकन परीक्षा की मेरिट के आधार पर आयोग ने 86 अभ्यर्थियों का चयन किया है। वहीं आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य श्रेणी के 13 पद, सामान्य श्रेणी स्वतंत्रता सेनानी वार्ड के 2, ओबीसी के 19, ओबीसी बीपीएल के 5, एससी के 24, एससी बीपीएल के 5, एससी स्वतंत्रता सेनानी वार्ड का एक पद, एसटी के 5, एसटी बीपीएल के 2 पदों समेत कुल 76 पद खाली रह गए हैं। इन पदों के लिए भी कोई भी योग्य अभ्यर्थी नहीं मिला है।
रिजल्ट देखने के लिए यहां करें क्लिक……PRESS NOTE-776 20.05.2021
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group