- Advertisement -
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (Himachal Pradesh Staff Selection Commission) हमीरपुर ने शनिवार को सीनियर स्केल स्टेनोग्राफर (Senior Scale Stenographer) पोस्ट कोड 844 का फाइनल रिजल्ट (Final Result) घोषित कर दिया है। इसमें दो को सीनियर स्केल स्टेनोग्राफर की नौकरी मिली है। रिजल्ट निकाले जाने की पुष्टि आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने की है। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी रिजल्ट आयोग की वेबसाइट https://hpsssb.hp.gov.in/ पर जाकर चेक कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि इन दो पदों को अनुबंध आधार पर भरने के लिए 10 जुलाई, 2021 को लिखित परीक्षा आयोजित की थी। लिखित परीक्षा की मेरिट के आधार पर मेरिट में आए अभ्यर्थियों का 6 दिसंबर, 2021 को स्किल टेस्ट आयोजित किया गया। स्किल टेस्ट के बाद 28 मार्च, 2022 को मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी की थी। मूल्यांकन प्रक्रिया के बाद आज आयोग ने फाइनल रिजल्ट घोषित (Final Result Out) कर दिया। रिजल्ट हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट https://hpsssb.hp.gov.in/ पर भी देखा जा सकता है।
- Advertisement -