-
Advertisement
HPSSC ने घोषित किए दो पोस्ट कोड के फाइनल परिणाम यहां देखें कितने हुए सफल
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC) हमीरपुर ने मंगलवार को दो पोस्ट कोड की भर्ती परीक्षाओं का फाइनल परिणाम (Final Result) घोषित किया है। आयोग ने वर्कशॉप इंस्ट्रक्टर इलेक्ट्रिकल (Workshop Instructor Electrical) पोस्ट कोड 998 और मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नीशियन ग्रेड 2 पोस्ट कोड 963 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग को मिले तीन नए सदस्य, दिलाई शपथ
पोस्ट कोड 998 में वर्कशॉप इंस्ट्रक्टर के तीन पदों के लिए सितंबर में लिखित परीक्षा और 10 नवंबर को दस्तावेजों का सत्यापन किया गया था। मेरिट के आधार पर रोलनंबर 998000205 शिवम भाटिया, 998000229 अविनाश ठाकुर और 998000328 शुभम कुमार का चयन किया गया है। यह तीनों पद अनुबंध आधार पर भरे गए हैं। यह जानकारी आयोग के सचिव डॉ जितेंद्र कंवर ने दी। परिणाम HPSSC हमीरपुर की आधिकारिक वेबसाइट http://www.hpsssb.hp.gov.in पर भी उपलब्ध है।
उन्होंने बताया कि पोस्ट कोड 963 के तहत मेडिकल लैबोरेटरी तकनीशियन (Medical Laboratory Technician) ग्रेड दो के 24 पदों को भरने के लिए ली परीक्षा का परिणाम भी घोषित कर दिया है। मेडिकल लैबोरेटरी तकनीशियन ग्रेड दो के रिजल्ट में रोलनंबर 963000010 अक्षय जसवाल, 963000011 कार्तिक शर्मा, 963000012 राकेश चंद, 963000017 शामली धीमान, 963000024 अक्षित कुमार ठाकुर, 963000025 इशिता शर्मा, रोलनंबर 963000029 अनिल कुमार राणा को सफल घोषित किया गया है। जबकि अनारक्षित वर्ग पूर्व सैनिक वार्ड से आठ पद, ओबीसी पूर्व सैनिक वार्ड से 3 पद, एससी पूर्व सैनिक वार्ड से 4 पद और एसटी पूर्व सैनिक वार्ड से दो पद समेत कुल 17 पदों के लिए कोई भी योग्य उम्मीदवार नहीं मिला। परिणाम HPSSC हमीरपुर की आधिकारिक वेबसाइट http://www.hpsssb.hp.gov.in पर भी उपलब्ध है।