-
Advertisement
बड़ी खबरः HPSSC ने JOA IT पोस्ट कोड 817 की परीक्षा का रिजल्ट निकाला
हमीरपुर। हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC) ने जेओए आईटी JOA (IT) पोस्ट कोड 817 की लिखित परीक्षा का परिणाम (Result) घोषित कर दिया है। इस परीक्षा में 19,024 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों का टाइपिंग स्किल टेस्ट 14 जुलाई से 18 सितंबर तक हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के कार्यालय में आयोजित किया जाएगा। टाइपिंग स्किल टेस्ट (Typing Skill Test) सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू होगा। रिजल्ट कोर्ट में चले केस सीडब्ल्यूपी संख्या 2246/2019 के अंतिम फैसले के अधीन रहेगा।
यह भी पढ़ें: तकनीकी विश्वविद्यालय 15 जुलाई से लेगा परीक्षाएं, संभावित शेड्यूल किया जारी
बता दें कि जेओए आईटी पोस्ट कोड 817 के 1,867 पद विभिन्न विभागों, निगमों और बोर्डों में नियमित व अनुबंध आधार पर भरे जाने हैं। इन पदों को भरने के लिए हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग ने प्रक्रिया शुरू की है। इसके लिए 21 मार्च 2021 को लिखित परीक्षा (Written Exam) ली गई थी। लिखित परीक्षा 1,07,878 अभ्यर्थियों ने दी थी और 1,02,114 अनुपस्थित रहे थे। 1,07,878 अभ्यर्थियों में से 19,024 को आगामी प्रक्रिया के लिए सफल घोषित किया गया है। परीक्षा परिणाम आयोग की वेबसाइट पर देखा जा सकता है। हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग के सचिव डॉ जितेंद्र कंवर ने रिजल्ट निकाले जाने की पुष्टि की है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group