-
Advertisement
![hamirpur hp news](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2021/11/HPSSC.jpg)
हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग ने घोषित किया इस लिखित परीक्षा का रिजल्ट, जाने डिटेल
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने सुपरवाइजर पोस्ट कोड 782 (Supervisor) की लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित (Result Out) कर दिया है। लिखित परीक्षा में दो अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। सफल अभ्यर्थियों का 15 नंबर का मूल्यांकन 10 फरवरी को आयोग के कार्यालय में सुबह साढ़े 9 बजे होगा।
यह भी पढ़ें:HPSSC ने ये तीन रिजल्ट किए घोषित, इस दिन होगा पोस्ट कोड 887 का टाइपिंग टेस्ट
रिजल्ट निकाले जाने की पुष्टि कर्मचारी चयन आयोग (Himachal Pradesh Staff Selection Commission Hamirpur) के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने की है। आयोग ने मेरिट में रहने वाले दो अभ्यर्थियों रोलनंबर 782000145 और 782000982 का चयन 10 फरवरी को होने वाली मूल्यांकन परीक्षा के लिए किया है। अधिक जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि यह एक पद अनुबंध आधार पर भरा जाना है। पद भरने के लिए 6 दिसंबर, 2020 को लिखित परीक्षा (Written Exam) आयोजित की थी। 51 अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा दी थी। आज लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। रिजल्ट हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।
रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें…
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page