- Advertisement -
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर (Himachal Pradesh Staff Selection Commission Hamirpur) ने गुरुवार को लोहड़ी के दिन जूनियर ऑफिसर सुपरवाइजरी ट्रेनी- पी एंडए एट एस-ओ लेवल पोस्ट कोड 787 की लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित (Result Out) कर दिया है। इस परीक्षा में 6 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। सफल अभ्यर्थियों का 15 नंबर का मूल्यांकन 29 जनवरी को होगा। यह मूल्यांकन प्रक्रिया कर्मचारी चयन आयोग के कार्यालय में सुबह साढ़े 9 बजे होगी।
रिजल्ट निकाले जाने की पुष्टि कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC) के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने की है। उन्होंने बताया कि यह 5 पद अनुबंध आधार पर भरे जाने हैं। इन पदों को भरने के लिए 9 दिसंबर 2021 को लिखित परीक्षा (Written Exam) का आयोजन किया गया था। परीक्षा में 50 अभ्यर्थी बैठे थे। जिसका आज रिजल्ट घोषित कर दिया गया। रिजल्ट हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट पर भी देखा जा सकता है।
- Advertisement -