- Advertisement -
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर (Himachal Pradesh Staff Selection Commission Hamirpur) ने 10 जनवरी को स्थगित की 16 विभिन्न पोस्ट कोड की मूल्यांकन परीक्षाओं, स्किल टेस्ट और लिखित परीक्षाओं के एक बार फिर संशोधित शेड्यूल जारी किए हैं। बता दें कि इससे पूर्व कर्मचारी चयन आयोग ने कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते यह शेड्यूल (Schedule) स्थगित कर दिए थे। लेकिन अब आयोग ने नया शेड्यूल जारी किया है। यह जानकारी कर्मचारी चयन आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने दी।
लैब असिस्टेंट/डीएनए पोस्ट कोड 850, साइंटिफिक असिस्टेंट फॉरेंसिक साइकोलॉजी पोस्ट कोड 852 की मूल्यांकन प्रक्रिया 27 जनवरी को होगी। पहले यह 21 और 24 जनवरी को निर्धारित थीं। लैंब असिस्टेंट/डिजिटल फोरेंसिक पोस्ट कोड 855, साइंटिफिक असिस्टेंट वॉयस अनालिसिस पोस्ट कोड 856, साइंटिफिक असिस्टेंट/केमिस्ट्री एंड टॉक्सिकोलॉजी पोस्ट कोड 902 की भी 27 जनवरी को होगी। यह पहले 21 और 22 जनवरी को निर्धारित थीं।
अकाउंटेंट पोस्ट कोड 898 और 922, जेई सिविल पोस्ट कोड 900 और 906 की मूल्यांकन प्रक्रिया 28 जनवरी को आयोजित की जाएगी। यह पहले 22 और 27 जनवरी को तय थीं। मेनटेंस सुपरवाइजर पोस्ट कोड 897 की भी मूल्यांकन प्रक्रिया अब 24 जनवरी की जगह 28 जनवरी को होगी। क्लर्क पोस्ट 803, डाटा एंट्री ऑपरेटर पोस्ट कोड 868, असिस्टेंट लाइब्रेरियन पोस्ट कोड 827, जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर पोस्ट कोड 773, जूनियर ऑफिसर पीएंडए पोस्ट कोड 913 और सेल्समैन पोस्ट कोड 834 की मूल्यांकन प्रक्रिया 29 जनवरी को आयोजित की जाएगी। क्लर्क पोस्ट कोड 887 का स्किल टेस्ट 27 जनवरी को होगा। यह पहले 11 जनवरी को तय था। स्टेनो टाइपिस्ट (Steno Typist) पोस्ट कोड 891 का स्किल टेस्ट अब 28 और 29 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। यह पहले 12 और 13 जनवरी को तय था। एलडीआर क्लर्क पोस्ट कोड 925 की लिखित परीक्षा अब 20 जनवरी को होगी। यह पहले 16 जनवरी को होनी थी।
- Advertisement -