-
Advertisement
HPSSC ने घोषित किया क्लर्क के 82 पदों की लिखित परीक्षा का परिणाम, 897 उत्तीर्ण
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC) हमीरपुर ने शुक्रवार को क्लर्क (Clerk) की परीक्षा का परिणाम घोषित (Result Out) कर दिया है। पोस्ट कोड 962 के तहत क्लर्क के 82 पदों को भरने के लिए लिखित परीक्षा (Written Exam) का आयोजन किया गया था। इस परीक्षा के लिए 1,08,230 आवेदन प्राप्त हुए, इसमें 90,951 को पात्र पाया गया। 18 सितंबर को इस परीक्षा का आयोजन किया गया था। परीक्षा में 57,710 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। 33,241 अनुपस्थित रहे। आयोग ने आज इस लिखित परीक्षा का (Result) परिणाम घोषित कर दिया है। लिखित परीक्षा के आधार पर आयोग ने 897 उम्मीदवारों को दक्षता परीक्षा के लिए पात्र पाया है। यह परीक्षा आयोग के कार्यालय में 1 से 5 नवंबर को आयोजित की जाएगी। ये जानकारी आयोग के सचिव डॉ जितेंद्र कंवर ने दी।
पूरा रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें…………clerk exam Result
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group