- Advertisement -
हमीरपुर। हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर (HPSSC Hamirpur) ने जूनियर इंजीनियर (सिविल) (Junior Engineer Civil) पोस्ट कोड 882 के 687 आवेदन रद्द कर दिए हैं। आयोग ने यह आवेदन फीस जमा ना होने के चलते रद्द किए हैं। रद्द आवेदनों की जानकारी हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट (Website) पर उपलब्ध है। वहीं, जूनियर इंजीनियर मैकेनिकल (Junior Engineer Mech) पोस्ट कोड 881 के 13 अभ्यर्थियों की उम्मीदवारी पर तलवार लटक गई है। इन अभ्यर्थियों ने हिमाचल के किसी स्कूल या संस्थान से 10वीं और 12वीं पास प्रमाण पत्र या हिमाचली बोनाफाइड (Bonafide Himachali) जमा नहीं करवाया है।
हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग ने अभ्यर्थियों को एक मौका देने का निर्णय लिया है। उक्त अभ्यर्थी तीन दिन के अंदर आयोग की ईमेल पर प्रमाण पत्र भेजकर अपनी उम्मीदवारी सुरक्षित कर सकते हैं। अगर कोई अभ्यर्थी निर्धारित अवधि के अंदर प्रमाण पत्र नहीं भेज सका तो उसकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी। इसकी जिम्मेदारी अभ्यर्थी की होगी। यह जानकारी आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने दी है।
- Advertisement -