-
Advertisement
HPSSC: आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट सहित यह मूल्यांकन प्रक्रिया स्थगित, जाने नई डेट
हमीरपुर। हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC) ने आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट (Ayurvedic Pharmacist) पोस्ट कोड 799 और कनिष्ठ वेतनमान आशुलिपिक पोस्ट कोड 764 की मूल्यांकन प्रक्रिया (Evaluation Process) स्थगित कर दी है। ऐसा सरकार द्वारा शनिवार को अवकाश घोषित करने के चलते किया गया है। बता दें कि आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट पोस्ट कोड 799 के पदों को भरने के लिए 15 नवंबर की मूल्यांकन प्रक्रिया 24 अप्रैल को निर्धारित की गई थी। अब यह मूल्यांकन प्रक्रिया 29 अप्रैल गुरुवार को होगी।
यह भी पढ़ें: ब्रेकिंगः स्टाफ नर्स सहित ये परीक्षाएं स्थगित, टीजीटी मेडिकल पर भी बड़ा फैसला
वहीं, कनिष्ठ वेतनमान आशुलिपिक (Junior Scale Stenographer) पोस्ट कोड 764 की 15 नंबर की मूल्यांकन प्रक्रिया 1 मई को तय की गई थी। एक मई को भी शनिवार है। शनिवार को अवकाश घोषित होने के चलते इसे स्थगित किया गया है। अब यह मूल्यांकन प्रक्रिया 4 मई मंगलवार को होगी। यह जानकारी हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग के उप सचिव राजीव ठाकुर ने दी है। गौरतलब है कि कोरोना (Corona) संकट को लेकर हिमाचल सरकार ने सरकारी दफ्तरों में वाइव डे वीक शुरू किया है। कोरोना चेन तोड़ने के लिए शनिवार को छुट्टी घोषित की है। शनिवार को कोई दफ्तर खुला नहीं रहेगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group