-
Advertisement
HPSSC: 943 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ी, 5 जून तक कर सकेंगे अप्लाई
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC) ने शिक्षा विभाग में मांगे गए 943 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन (Online Application) की तिथि को 5 जून तक के लिए बढ़ा दिया है। बता दें कि चयन आयोग ने 5 मार्च से 3 अप्रैल तक शिक्षा विभाग में टीजीटी आर्ट्स, टीजीटी मेडिकल और टीजीटी नॉन मेडिकल समेत मेडिकल लैब तकनीशियन के पदों समेत 943 पदों के लिए आवेदन मांगे थे।
यह भी पढ़ें: ग्रामीणों के भारी विरोध के बीच हुआ Corona positive रत्ती की महिला का अंतिम संस्कार
अब किसी भी सूरत में आवेदन की तिथि नहीं बढ़ाई जाएगी
जिसके बाद कोविड 19 महामारी के चलते आयोग ने आवेदन की तिथि तीन अप्रैल से बढ़ाकर 23 अप्रैल की थी। लेकिन इसके बाद भी आयोग के पास सैकड़ों युवाओं ने आवेदन की तारीख बढ़ाने की मांग की। जिसके बाद आयोग द्वारा एक बार फिर ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ा दी गई है। अब प्रदेश भर से इच्छुक अभ्यर्थी पांच जून तक आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। हालांकि इस बार आयोग की तरफ से यह स्पष्ट कर दिया गया है कि अब किसी भी सूरत में आवेदन की तिथि नहीं बढ़ाई जाएगी।