- Advertisement -
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग( Himachal Pradesh Staff Selection Commission) ने आज पोस्ट कोड 764 के तहत जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर ( Junior scale stenographer)के 04 पदों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का नतीजा जारी कर दिया है। इन पदों के लिए 2598 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 2424 आवेदकों को एडमिट कार्ड जारी किया गया। 4 अक्टूबर को आयोजित स्क्रीनिंग टेस्ट( screening tests) में 1092 उम्मीदवार उपस्थित हुए और 1332 उम्मीदवार अनुपस्थित रहे। इसके बाद अगली चयन प्रक्रिया के लिए 81 उम्मीदवारों को शार्ट लिस्ट किया गया है। इन सभी की दक्षता परीक्षा 12 जनवरी 2021 को सुबह 9 बजे आयोग के मुख्यालय में आयोजित होगी। यहां देखें पूरी लिस्ट
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग( Himachal Pradesh Staff Selection Commission) ने तीन वर्गों के पदों के 15 अंकों के मूल्यांकन की तारीखें तय की हैं। पोस्ट कोड संख्या 749 के तहत मेडिकल लेबोरेट्री टेक्नीशियन( Medical laboratory technician) के पदों का मूल्यांकन 15 दिसंबर को होगा। वहीं लेबोरेट्री टेक्नीशियन के पोस्ट कोड 751 व इलेक्ट्रिकल टेक्निशियन के पोस्ट कोड 771 के पदों का मूल्यांकन क्रमशः 15 व 16 दिसंबर को आयोजित किया जा रहा है। यह प्रक्रिया आयोग के हमीरपुर स्थित मुख्यालय में होगी।आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर के अनुसार पात्र अभ्यार्थियों को डाक द्वारा भी सूचित किया गया है कि वे प्रमाणपत्रों व उनकी एक स्वयं सत्यापित प्रतियों सहित उपस्थित होना सुनिश्चित करें। जानकारी के लिए आयोग को टोल फ्री नंबर 18001808095 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
- Advertisement -