-
Advertisement
HPPSC: स्कूल प्रवक्ताओं के 585 पदों पर होगी भर्ती, आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू
शिमला। हिमाचल सरकार (Himachal Govt) मंगलवार से स्कूल प्रवक्ताओं (TGT) के 585 पदों पर भर्ती प्रक्रिया (Recruitment Process) शुरू करेगी। आवेदक इसके लिए 13 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। राज्य लोक सेवा आयोग (HPSSC) ने भर्ती प्रक्रिया की अधिसूचना जारी कर दी है।
हिंदी विषय में सबसे ज्यादा 117, इतिहास में 115 और राजनीति शास्त्र में 102 पद भरे जाएंगे। अंग्रेजी के 63, अर्थशास्त्र के 17, गणित के 41, फिजिक्स के 45, केमिस्ट्री के 29, बायोलॉजी के 9 और काॅमर्स विषय के 47 पद भरे जाएंगे। कुल 585 पदों में से 248 पद सामान्य श्रेणी, 117 पद एससी, 20 एसटी, 93 ओबीसी, 66 ईडब्ल्यूएस, 7 पद स्वतंत्रता सेनानियों के बच्चों के कोटे और 34 पद बीपीएल वर्ग से भरे जाएंगे। लिखित परीक्षा (Written Test) के माध्यम से चयन किया जाएगा।