-
Advertisement
ऊना में जेबीटी अध्यापकों की बैच वाइज बंपर भर्ती, रोजगार कार्यालय में नाम जुड़वाएं
ऊना। हिमाचल प्रदेश का प्रारंभिक शिक्षा विभाग (Elementary Education Department) शास्त्री अध्यापकों के 22 पद बैच वाइज (Batch Wise) अनुबंध आधार पर भरेगा। जिला रोजगार अधिकारी अक्षय शर्मा ने बताया कि इन पदों पर भर्ती सामान्य श्रेणी में 31.12.2006 बैच, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की श्रेणी में 31.12.2006, ओबीसी श्रेणी में 31.12.2009 बैच, ओबीसी श्रेणी के बीपीएल वर्ग में 31.12.2008 बैच, ओबीसी वर्ग की स्वतंत्रता सेनानी श्रेणी में अप-टू-डेट बैच, एससी श्रेणी में 31.12.2009 बैच, एससी श्रेणी के बीपीएल वर्ग में 31.12.2009 बैच तथा एसटी श्रेणी में 31.12.2007 बैच में से होगी।
इन बैच और श्रेणी में पात्र अभ्यर्थी, जिन्होंने अपना नाम रोजगार कार्यालय (Employment Exchange) में पंजीकरण नहीं करवाया है, वे 20 अक्तूबर से पहले अपना नाम संबंधित रोजगार कार्यालय की आधिकारिक वेबसाईट पर दर्ज करवा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01975-226063 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े:IT फ्रेशर्स के लिए बड़ा ऑफर; 40 हजार कर्मचारियों की भर्ती करेगा TCS
जेबीटी अध्यापकों की भी होगी भर्ती
इसके अतिरिक्त जेबीटी अध्यापकों (JBT Teachers) के विभिन्न पद बैच वाइज अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे। अक्षय शर्मा ने बताया कि सामान्य श्रेणी के 23 पद 31.12.2013 बैच, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की श्रेणी से 7 पद 31.12.2013 बैच, सामान्य वर्ग की स्वतंत्रता सेनानियों की श्रेणी में 1 पद 31.12.2014 बैच, ओबीसी श्रेणी में 10 पद 31.12.2013 बैच, ओबीसी श्रेणी के बीपीएल वर्ग से 2 पद 31.12.2013 बैच, एससी श्रेणी से 13 पद 31.12.2013 बैच, एससी वर्ग की बीपीएल श्रेणी से 2 पद 31.12.2013 बैच व एसटी श्रेणी से 2 पद 31.12.2013 बैच में से भरे जाएंगे। पात्र अभ्यर्थी 18 अक्तूबर से पहले अपना नाम रोजगार कार्यालय में पंजीकरण करवा लें।