-
Advertisement
इस बार इन डेस्टिनेशंस पर करवा चौथ मनाएं HPTDC के स्पेशल पैकेज के साथ
शिमला। नव विवाहित जोड़े (Newly Wed Couples) इस बार करवा चौथ पर चांद के दीदार हिमाचल प्रदेश के कुछ बेहद खूबसूरत डेस्टिनेशंस (Few Beautiful Destinations of Himachal Pradesh) पर कर सकते हैं। वह भी स्पेशल डिस्काउंट (Special Discount) के साथ। ऐसा इसलिए, क्योंकि HPTDC ने इस साल करवा चौथ (Karwa Chauth) पर एक विशेष पैकेज का शनिवार को ऐलान किया है। हिमाचल प्रदेश सरकार की ‘हिमाचल पर्यटन’ (Himachal Tourism) राज्य आतिथ्य इकाई ने विवाहित जोड़ों के लिए एक विशेष त्योहार अवकाश पैकेज की घोषणा की है। हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (HPTDC) राज्य के गेस्ट हाउस, टूरिस्ट रिसॉर्ट्स शिमला, डलहौजी, मनाली, चैल, कसौली और धर्मशाला में नवविवाहित जोड़ों के लिए एक आकर्षक बोनस की घोषणा करके पर्यटकों को लुभाने की कोशिश कर रही है।
कमरे के किराए में 10 फीसदी की छूट
एचपीटीडीसी के प्रवक्ता ने कहा कि एक नवंबर, 2023 को करवा चौथ त्योहार के अवसर पर एक विशेष पैकेज लांच किया गया है। इस अवसर पर एचपीटीडीसी के किसी भी होटल में ठहरने वाले मेहमानों को 31 अक्टूबर से एक नवंबर, 2023 तक जोड़ों के लिए कमरे के किराये पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त छूट (Additional 10% Rebate) दी जाएगी। एचपीटीडीसी के पैकेज में फेनी, केला, दूध, गुलाब जामुन और मठी मुफ्त परोसा जाएगी। इसके अलावा अरग, पूजा थाली और करवा (चावल, उड़द दाल, ध्रुव, फूल, कुंगु आदि के साथ) भी एचपीटीडीसी बिना किसी शुल्क के मुहैया कराएगी।
विशेष व्रत थाली
करवा चौथ पर मेहमानों को विशेष ‘व्रत थाली’ (Vrat Thali) परोसी जाएगी। इसके अलावा, करवा चौथ पूजा के लिए आवश्यक अन्य सामान, जैसे ड्राई फ्रूट, पूना और सुहागी (बिंदी, चूड़ी, काजल, रिबन मेहंदी, आदि) की व्यवस्था HPTDC द्वारा भुगतान के आधार पर की जाएगी। HPTDC के प्रबंध निदेशक अमित कश्यप ने बताया कि करवा चौथ देश में सबसे अधिक मनाया जाने वाला त्यौहार है। उन्होंने कहा कि करवा चौथ पति-पत्नी के बीच साझा किए जाने वाले पवित्र बंधन का प्रतीक है और विवाहित जोड़े HPTDC की संपत्तियों पर इस त्योहार को मनाकर और अत्यधिक छूट वाले पैकेजों (Packages) का लाभ उठाकर इस दिन को यादगार बना सकते हैं।