-
Advertisement
हिमाचल के पर्यटन को लगेंगे पंख, इंटरनेशनल फ्लाइंग फेस्टिवल 12 अक्टूबर से
शिमला। इस साल दो बार की प्राकृतिक तबाही से कराह रहा हिमाचल का पर्यटन उद्योग (Himachal Tourism Sector) धीरे-धीरे अपने पैरों पर खड़ा होने की कोशिश कर रहा है। अब इसे अक्टूबर से पंख लगेंगे, क्योंकि शिमला के जुनगा इलाके (Junga Area Of Shimla) में 12 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक इंटरनेशनल फ्लाइंग फेस्टिवल (International Flying Festival) आयोजित होने जा रहा है। बीते तीन साल से यहां पैराग्लाइडिंग हो रही है। शिमला में होने वाली पैराग्लाइडिंग को बढ़ावा देने के लिए इस फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। इसमें देश-विदेश के कई खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
हिमाचल प्रदेश सरकार में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि इस इंटरनेशनल फ्लाइंग फेस्टिवल से यहां होने वाली पैराग्लाइडिंग (Paragliding) को बढ़ावा मिलेगा।
घर गंवाने वाले परिवारों के लिए आशियाने का इंतजाम
हाल ही में जिला चंबा का दौरा कर वापस लौटे अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि सरकार आपदा प्रभावितों तक राहत पहुंचाने के लिए बेहतरीन काम कर रही है। वे खुद भी आपदा प्रभावितों से जाकर मिल रहे हैं। जिन लोगों ने आपदा में अपने घर गंवाए हैं, उन्हें नए घर बनाकर देने का इंतजाम किया जा रहा है। सरकार के सभी मंत्री ग्राउंड जीरो पर हैं और लोगों तक राहत पहुंचाने के लिए काम कर रहे हैं। अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू खुद सारी स्थिति पर नजर बनाकर रखे हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group