-
Advertisement
Exam Update: हिमाचल में पीजी की परीक्षाएं तीन मार्च से, इन एग्जाम के लिए करें आवेदन
शिमला। पीजी डिग्री कोर्स की परीक्षाएं तीन मार्च से शुरू होंगी। प्रदेशभर में 42 परीक्षा केंद्र (Exam Center) बनाए गए हैं। इन केंद्रों में करीब 60 हजार छात्र-छात्राएं परीक्षा में बैठेंगे। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (HPU) ने पीजी के सभी कोर्स की डेटशीट को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी कर दिया है। विद्यार्थी वेबसाइट से परीक्षा का शेड्यूल देख और डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षाएं अप्रैल माह तक चलेंगी। पीजी के करीब 22 कोर्स की परीक्षा देने वाले विद्यार्थी एडमिट कार्ड (Admit Card) जल्द विवि के पोर्टल से अपना लॉगइन आईडी उपयोग कर डाउनलोड कर सकेंगे। परीक्षा नियंत्रक डॉ. जेएस नेगी ने कहा कि सभी स्नातकोत्तर डिग्री कोर्स के पहले और तीसरे सेमेस्टर की रेगुलर] दूसरे और चौथे सेमेस्टर की रीअपीयर परीक्षा के लिए शेड्यूल तय कर वेबसाइट (Website) पर अपलोड कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें:HPBOSE ने बढ़ाई SOS 8वीं, 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए पंजीकरण तिथि, जाने नई डेट
इंटरनल असेसमेंट अपलोड करने को तीन दिन
एचपीयू ने डेटशीट जारी करने के बाद पीजी कोर्स चला रहे संस्थानों, विभागों (Departments) को हर छात्र का इंटरनल असेसमेंट ऑनलाइन अपलोड करने को तीन दिन का समय दिया है। इसके बाद छात्र अपना परीक्षा रोल नंबर ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे।
विभागीय परीक्षा के लिए 21 से 24 फरवरी, 2022 तक कर सकेंगे आवेदन
विभागीय परीक्षा बोर्ड हिमाचल प्रदेश के एक प्रवक्ता ने बताया कि बोर्ड द्वारा पूर्व निर्धारित 14 फरवरी, 2022 से 22 फरवरी, 2022 तक आयोजित की जाने वाली विभागीय परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था और इसके स्थान पर हिमाचल प्रदेश विभागीय परीक्षा बोर्ड (Himachal Pradesh Departmental Examination Board) द्वारा विभागीय परीक्षा का आयोजन 21 मार्च, 2022 से 30 मार्च, 2022 से करवाने का निर्णय लिया गया है। प्रवक्ता ने बताया कि इसके दृष्टिगत विभागीय परीक्षा बोर्ड द्वारा जनहित में यह निर्णय लिया गया है कि जो अभ्यर्थी 31 दिसंबर, 2021 तक अपने आवेदन नहीं भर पाए थे, उन्हें अतिरिक्त समय देते हुए वे अब मानव सम्पदा पोर्टल (Manav Sampada Portal) के माध्यम से 21 फरवरी, 2022 से 24 फरवरी, 2022 रात्रि 11:59 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, सभी विभागाध्यक्षों को भी सूचित किया गया है कि प्राप्त आवेदन पत्रों को 21 फरवरी, 2022 से 26 फरवरी, 2022 तक विभागीय परीक्षा बोर्ड को प्रेषित करना सुनिश्चित करें।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page