- Advertisement -
पटना। बिहार के छात्र ऋतिक राज ने दुनिया भर में भारत का नाम रोशन किया है। 19 साल के ऋतिक की पढ़ाई में गहरी रूचि को देखते हुए अमेरिका की एक यूनिवर्सिटी ने ऋतिक को ढाई करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप(Scholarship) दी है। अपने होनहार बेटे की इस कामयाबी पर माता-पिता ने गर्व जाहिर किया है।
12वीं के छात्र ऋतिक पटना शहर के गोला रोड में रहते हैं और पटना जिले के मखदूमपुर गांव(Makhdumpur Village) के निवासी हैं। अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी (Washington DC) की जॉर्ज टाउन यूनिवर्सिटी(Georgetown University) ने उन्हें यह स्कॉलरशिप दी है। छात्रवृत्ति का नाम आरूप छात्रवृत्ति है, जिसके तहत यूनिवर्सिटी ऋतिक की पूरे चार साल की निशुल्क पढ़ाई करवाएगी और रहने का खर्च भी उठाएगी।
- Advertisement -