-
Advertisement
हिमाचल: सवारियों से भरी एचआरटीसी बस की ब्रेक हुई फेल, जाने पूरा मामला
मंडी। हिमाचल के मंडी (Mandi) जिला में एक एचआरटीसी बस (HRTC Bus) की अचानक से ब्रेक फेल हो गई। हादसा सराज विधानसभा क्षेत्र के तहत उप तहसील छतरी में सोमवार को पेश आया। हालांकि चालक की सूझबूझ ने बस में सवार यात्रियों की जान बचा ली। हादसे में किसी यात्री को कोई चोट नहीं लगी। निगम के मंडी डिपो से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को हिमाचल पथ परिवहन निगम मंडी की बस नंबर एचपी-65-6122 मंडी से छतरी जा रही थी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में दर्दनाक हादसाः खड्ड में गिरी पर्य़टकों की कार, चार की गई जान..
इसी दौरान बस की छतरी की अस्थाई सब्जी मंडी के पास ब्रेक फेल (Brake Fail) हो गई। स्थिति को भांपते हुए बस के ड्राइवर ने सूझ बूझ से बस को कंट्रोल में किया। चालक ने बस को एक डंगे से टकरा दिया। इस कारण हादसे में सभी यात्री सुरक्षित बच गए। हादसे में मौके पर डागू राम पंडित के डंगें को नुकसान पहुंचा है। पुष्टि करते हुए हिमाचल पथ परिवहन निगम मंडी डिपो के अड्डा प्रभारी शशिभूषण ने कहा कि मंडी डिपो (Mandi Depot) की मंडी से छतरी जाने वाले निगम की बस छतरी के समीप ब्रेक फेल होने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। दुर्घटना के दौरान बस के चालक (HRTC Driver) द्वारा सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को कंट्रोल किया गया, जिस कारण एक बड़ा हादसा टल गया है। उन्होंने कहा कि बस में बैठी सभी सवारियां सुरक्षित हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…