-
Advertisement
HRTC || Bus conductor || Bilaspur
बिलासपुर बस अड्डा के बाहर चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाई-वे पर रूट पर जा रही एचआरटीसी की हमीरपुर डिपो की बस व निजी बस कंडक्टरों के परिचालक में हाथापाई हो गई है। हाथापाई का कारण समयसारिणी बताया जा रहा है। हालांकि लंबे समय तक विवाद चलता रहा, लेकिन बाद में दोनों बस परिचालक अपने- अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए। हुआ यूं कि एचआरटीसी की बस अपने निर्धारित रूट पर जा रही थी। बिलासपुर बस अड्डा के पास पहुंचने पर दोंनों परिचालकों में आपसी कहासुनी हो गई। आपसी कहासुनी हाथापाई तक पहुंच गई। इस दौरान अन्य लोग भी एकत्रित हो गए।
अन्य स्थानीय लोगों ने भी हस्तक्षेप किया। इसके बाद मसला शांत हुआ।एचआरटीसी की यह बस कुछ देर तक चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाई-वे पर ही खड़ी रही। बस में सवार यात्रियों को भी परेशानी झेलनी पड़ी। डीएसपी हैडक्वार्टर राजकुमार ने बताया कि पुलिस के पास शिकायत पहुंची है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।