-
Advertisement
कुल्लू से काजा के लिए बस सेवा शुरू, 20 महीने बाद बहाल हुई सुविधा
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति (Lahaul-Spiti) के काजा जाने वालों के लिए अच्छी खबर है, अब आपको टेक्सी में ज्यादा किराया देकर सफर नहीं करना पड़ेगा। कल्लू से काजा (Kullu to Kaza) के लिए 20 महीने के बाद एचआरटीसी की बस सेवा शुरू हो गई है। गुरुवार सुबह 6 बजे कुल्लू बस अड्डे से यह बस काजा के लिए रवाना हुई। पहले दिन बस में 18 लोगों ने सफर किया। लंबे समय बाद बस सेवा शुरू होने से घाटी के लोगों को भी राहत मिली है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में PIMS-C बीमारी की आहट, 18 कोरोना पॉजिटिव बच्चे संक्रमित
एचआरटीसी के अधिकारियों का कहना है कि कुल्लू-काजा सड़क की हालत ठीक रही तो अब इस बस सेवा को नियमित रूप से चलाया जाएगा। इससे लोगों को महंगे टैक्सी के सफर से छुटकारा मिल पाएगा। एचआरटीसी (HRTC) की ओर से कुल्लू से काजा के लिए 498 रुपए प्रति सवारी किराया निर्धारित किया गया है। बता दें कि 15 अक्टूबर, 2019 के बाद अब साल 2021 में दोबारा बस सेवा बहाल की गई है। हर वर्ष 15 अक्टूबर के बाद इस सड़क पर बर्फ जमने के कारण बस सेवा बंद कर दी जाती है। इसके अलावा कोरोना की वजह से भी कुछ समय तक बस का संचालन नहीं किया जा सका था।
एचआरटीसी केलांग डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक मंगल चंद मनेपा ने कहा कि लगभग 20 महीने के लंबे अंतराल के बाद कुल्लू-काजा रूट के लिए 2 बसें चलाई जा रही हैं। कोरोना की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा लेकिन अब निगम ने फिर से बस सेवा शुरू कर दी गई है।