-
Advertisement
HRTC ड्राइवर सुसाइड का मामला गर्माया,DM की जांच रिपोर्ट पर सवाल
HRTC Driver Suicide Case : शिमला। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के धर्मपुर डिपो में तैनात एचआरटीसी ड्राइवर (HRTC Driver Suicide Case) संजय कुमार के सुसाइड मामले ने तूल पकड़ लिया है। एचआरटीसी ड्राइवर यूनियन ने डीएम मंडी (DM Mandi) की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट को गलत बताते हुए उन्हें जांच से हटाने की मांग उठाई है। यूनियन अध्यक्ष मान सिंह ठाकुर ने कहा कि रिपोर्ट में दर्ज किया गया कि ड्राइवर ने घरेलू हिंसा के कारण छुट्टी मांगी थी, जो पूरी तरह से गलत है। यूनियन ने डिप्टी सीएम और एचआरटीसी एमडी से सेवानिवृत्त जज या किसी स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराने की (Demand For Investigation By Retired Judge) मांग की है।
आरएम धर्मपुर को हटाकर मंडी में तैनात किया
एचआरटीसी प्रबंधन ने आरएम धर्मपुर (RM Dharampur) को यहां से हटाकर डीएम मुख्यालय मंडी में तैनात कर दिया है। उनकी जगह आरएम सरकाघाट मेहर चंद को धर्मपुर डिपो का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। मृतक ड्राइवर संजय कुमार (Deceased Driver Sanjay Kumar) ने आरएम धर्मपुर पर प्रताड़ना के आरोप लगाए थे। ड्राइवर ने जहरीला पदार्थ निगला था। मरने से पहले उन्होंने एक वीडियो बनाया और सोशल मीडिया में वायरल किया। इसमें आरएम धर्मपुर पर उन्होंने कई आरोप लगए।
-संजू चौधरी