-
Advertisement
टल गई HRTC चालक यूनियन की हड़ताल, अब रुटीन में चलेगी रात्रि बस सेवाएं
हिमाचल प्रदेश में अब रात्रि बस सेवाएं सामान्य रूप से चलेगी। डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री की ओर से ड्राइवर कंडक्टर यूनियन को बैठक के लिए समय दिया गया है इसके बाद यूनियन ने हड़ताल टाल दी है। डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री और एचआरटीसी से एमडी संदीप कुमार के साथ ड्राइवर कंडक्टर यूनियन की बैठक 18 मई को होगी। इसमें रात्रि भत्ते को लेकर बात होगी। एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक संदीप कुमार ने कहा कि कुछ सप्ताह पहले ही निगम के कर्मचारियों को दो महीने का ओवरटाइम जारी किया गया है। इसी महीने के अंत तक एक महीने का ओवरटाइम देने का आश्वासन दिया है।
जाहिर है धर्मशाला में आज सुबह से दिल्ली-चंडीगढ़ के अलावा लॉन्ग रुट की कोई भी बस नहीं चलाई गई। एचआरटीसी के एमडी संदीप कुमार धर्मशाला पहुंचे और ड्राइवर यूनियन के चेयरमैन मिलाप चौधरी के साथ बैठक की और आश्वाशन दिया है की उनकी जो मांगें हैं, उन्हें डिप्टी सीएमके सामने 18 मई को रखा जाएगा । प्रदेश में लगभग 3600 के करीब ड्राइवर है, जिनका रात्रि भत्ता लगभग 65 करोड़ बनता है। अभी तक ये भत्ता इन्हें नहीं दिया गया है, जिसके चलते ड्राइवर कंडक्टर यूनियन ने आज रात से बसें ना चलाने का ऐलान किया था।
धर्मशाला में आईपीएल के मैच होने हैं और कई दर्शक बाहरी राज्यों से बसों के माध्यम से हिमाचल में आते हैं। इस बात को ध्यान में रख कर प्रबंध निदेशक ने इन सभी को आश्वासन दिया है।