-
Advertisement
HRTC || Parents || Bus
शिमला के साथ लगती पंचायतों के स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए बस की मांग को लेकर अभिभावकों का एक प्रतिनिधिमंडल hrtc के एमडी संदीप कुमार से मिला। अभिभावकों ने HRTC प्रबंधक से स्कूल के बच्चों के लिए शोघी से वाकनाघाट तक बस सुविधा प्रदान करने की मांग की है। हिमाचल पथ परिवहन निगम के प्रबंधक निदेशक से मिलने पहुंचे अभिभावकों का कहना है कि वाकनाघाट से शोघी स्कूल में 60 से 70 के करीब स्कूली बच्चे शिक्षा ग्रहण करने के लिए आते हैं लेकिन जब स्कूल से छुट्टी होती है तो उस समय उन्हें अपने घर पहुंचने के लिए एचआरटीसी की कोई भी बस की सुविधा नहीं है। यही नहीं जब बच्चे घर पंहुचने के लिए निजी बस में चढ़ने के प्रयास करते हैं तो या उनके साथ बदसूलकी की जाती है या फिर उन्हें बस से उतार दिया जाता है।