-
Advertisement

शिमला के विकास नगर में सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में भीषण आग ,प्रिंसिपल ऑफिस समेत चार कमरे जले
Fire in Shimla School: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के विकास नगर में स्थित सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में भीषण आग लग गई। यह घटना शनिवार रात 2 से 3 बजे के बीच पेश आई है।इस घटना में आग से प्रिंसिपल ऑफिस समेत चार कमरे जलकर राख हो गए हैं। स्कूल को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। राहत की बात यह है कि इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।
शिमला के विकास नगर में स्थित सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में भीषण आग लग गई।आग से प्रिंसिपल ऑफिस समेत चार कमरे जलकर राख हो गए #Fireinschool #SaraswatiVidyaMandir #VikasNagar #Shimla #firebroke #himachal pic.twitter.com/QukLjdcmKR
— Himachal Abhi Abhi (@himachal_abhi) April 20, 2025
सूचना के अनुसार रात करीब 2 बजे के आस पास स्कूल के टॉप फ्लोर में अचानक आग लग गई ,देखते ही देखते आग की ज्वालाएं भड़क उठी। जिसके कारण आस पड़ोस में अफरातफरी का माहौल बन गया और लोग एकत्रित हो गया। लोंगो ने इसकी घटना दमकल विभाग को दी जिसके बाद दमकल विभाग मौके पर पहुंचा और स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।।फिलहाल अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। स्थानीय प्रशासन मामले की जांच कर रहा है।
संजू चौधरी