-
Advertisement
Hungama | Shimla | Police Station |
शिमला। हिमाचल हाईकोर्ट के वकील आज अपना काम छोड़कर छोटा शिमला थाने को घेराव करने पहुंचे। छोटा शिमला पुलिस थाने के बाहर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने चक्का जाम कर दिया है। इससे पहले हाईकोर्ट में जनरल हाउस हुआ। इसमें थाना का घेराव करने का निर्णय लिया गया। बीते सप्ताह शिमला पुलिस के एक जवान और एक एडवोकेट के बीच नव बहार चौक के समीप बहस हुई थी। आरोप है कि पुलिस के जवान ने एडवोकेट को ना केवल कॉलर से पकड़ाए बल्कि उसे थप्पड़ भी मारे। पुलिस ने इस मामले में एडवोकेट के खिलाफ ही छोटा शिमला थाना में एफआईआर भी दर्ज की। इसके चलते ही गुस्साएं वकीलों ने थाने का ही घेराव कर डाला।