-
Advertisement
शिमला: भूखे लड़के ने दुकान से सामान चुराया तो दुकानदार ने मार-पीटकर निर्वस्त्र करके घुमाया
शिमला। शिमला जिले के तहसील मुख्यालय टिक्कर में एक गरीब भूखे लड़के (Hungry Boy) ने दुकान से खाने-पीने का सामान चुराया तो दुकानदार ने उसके साथ न केवल मारपीट की, बल्कि निर्वस्त्र (Naked) कर उसकी आंखों में मिर्च झोंक दी और पूरे बाजार में घुमाया। मौके पर मौजूद लोग तमाशा देखते रहे। पुलिस ने 31 जुलाई की इस घटना का वीडियो वायरल (Viral Video) होने के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
पीड़ित लड़का नेपाल मूल (Nepali) के मजदूर का बेटा बताया जाता है। उसकी मां तब बीमार चल रही थी। दो दिन पहले ही मां का देहांत हुआ है। लड़के ने टिक्कर बाजार की एक दुकान में घुसकर कुछ खाने-पीने का सामान चुराया था। अगले दिन पता चलने पर दुकानदार (Shopkeeper) ने बाजार में उसका रास्ता रोककर मारपीट की। फिर उसके कपड़े उतारकर आंखों में मिर्च भी डाली गई। किशोर के पिता नरेश कुमार ने पुलिस में शिकायत की है। शिकायत में उन्होंने दुकानदार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जुवेनाइल जस्टिस एक्ट (JJ Act) की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़े:ऊना में गजब के चोर, बिजली के खंभों से तारे उड़ा ले गए