-
Advertisement
बहू को गुटखे की आदत, पति को ‘पीक’ से नफरत; अब दोनों में तलाक की नौबत
आगरा। शादी के बाद 6 महीने में ही पति और पत्नी के बीच तलाक की नौबत (Husband Wants Divorce From His Wife) है। ऐसा इसलिए, क्योंकि एक ओर जहां पति को पत्नी के गुटखा खाकर ‘पीक’ (Spitting after Consuming Gutkha) मारने से नफरत है तो वहीं सास अपनी बहू को टोके जाने पर ‘जाने भी दो यार’ कहने से चिढ़ है। अब मामला परिवार परामर्श केंद्र में है। अगली तारीख को पति-पत्नी को बुलाया गया है। कई बार समझाने पर भी बात नहीं बनी तो मामला तलाक तक पहुंच गया। बहू पुलिस के पास पहुंची तो पूरा मामला सामने आया। पति-पत्नी को अगली तारीख पर बुलाया गया है। रविवार को परिवार परामर्श केंद्र में विवाहिता और उसके ससुराल वाले पहुंचे।
गुटखा की पीक सिंक में मार देती है बहू
पति का कहना है कि शादी के बाद पता चला कि पत्नी गुटखा खाती है। शादी से कमरे में जगह-जगह गुटखा की पीक मिलने लगी। टोकने पर वह रसोई के सिंक में जाकर पीक मारने लगी। वहीं, सास ने बताया कि बहू उसे सम्मान से नहीं बुलाती है। हर बात में उसे ‘यार’ कहकर बुलाती है। गुटखा खाने पर टोका कहती है ‘जाने भी दो यार’। कई बार बाहर वालों के सामने इस तरह बोल दिया।
मां को भी ‘यार’ कहती हूं: बहू
इन परिस्थितियों में वह बहू को अपने पास नहीं रख सकते। वह गुटखा खाना और सास को यार बोलना छोड़े, तभी बात बन सकती है। जबकि बहू का कहना था कि वह मां को भी इसी तरह बुलाती है। सास को भी वह मां की तरह ही बुलाती है। काउंसलर ने विवाद को सुलझाने के लिए दंपती को अगली तारीख दी है।