-
Advertisement
हिमाचल में सड़क हादसा, कार के खाई में गिरने से पति की मौत; पत्नी गंभीर घायल
सोलन। हिमाचल के सोलन जिला में एक दर्दनाक सड़क हादसे (Road Accident) में पति की मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर घायल (Injured) हो गई। हादसा सोलन (Solan) जिला के जौणाजी मार्ग पर नढोह में पेश आया। बताया जा रहा है कि हादसे में एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस हादसे के कारणों की तलाश कर रही है।
यह भी पढ़ें:एचआरटीसी की बस अंबाला में हुई हादसे का शिकार, मनाली से जा रही थी दिल्ली
मिली जानकारी के अनुसार कार में सवार होकर पति (Husband) और पत्नी कहीं जा रहे थे। इसी दौरान नढोह के पास चालक ने कार पर से नियंत्रण खो दिया और अनियंत्रित कार खाई में जा गिरी। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को खाई से निकाल कर सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों ने हादसे में घायल 62 वर्षीय कुंदन को मृत घोषित कर दिया। कुंदन के सिर में गहरी चोट लगने से उनकी मौत हो गई थी। वहीं कुंदन की पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। एएसपी अशोक वर्मा ने हादसे की पुष्टि की है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page