-
Advertisement
हिमाचल में दर्दनाक हादसाः हाइड्रा ने शिक्षिका को रौंदा, पीजीआई ले जाते तोड़ा दम
हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। सिरमौर के पावंटा साहिब-शिलाई-गुम्मा एनएच ( Paonta Sahib-Shilai-Gumma NH) पर एक दर्दनाक हादसा( Accident)हुआ है। इस मार्ग पर तारुवाला के समीप हाइड्रा की चपेट में आने से एक स्कूटी सवार महिला शिक्षक की जान चली गई है। हादसे में महिला की दोनों टांगे बुरी तरह हाइड्रा के नीचे कुचल गई। सोमवार शाम को वह फिजियोथेरेपी (Physiotherapy)करवाने स्कूटी पर सवार होकर तारुवाला की ओर गई थी, जहां हाइड्रा के साथ उसकी भयंकर टक्कर हो गई। हाइड्रा चालक महिला को करीब 10-12 मीटर घसीट कर ले गया।
यह भी पढ़ें- हिमाचलः मलाणा के रत्नी टिब्बा से लापता हुए पं बंगाल के चारों ट्रैकर्स किए रेस्क्यू
सरकारी स्कूल में इंग्लिश की लेक्चरर ओम लता गुलाटी (49) निवासी भाटावाली पांवटा साहिब सोमवार शाम को वह फिजियोथेरेपी करवाने स्कूटी पर सवार होकर तारुवाला की ओर गई थी, जहां हाइड्रा के साथ उसकी भयंकर टक्कर हो गई। हाइड्रा चालक महिला को करीब 10-12 मीटर घसीट कर ले गया। हादसे के बाद आसपास के लोग भी मौके पर एकत्रित हो गए तथा इसकी सूचना तुरंत पुलिस प्रशासन को दी गई।
सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और महिला को लहूलुहान गंभीर अवस्था में पांवटा साहिब अस्पताल लाया गया, जहां से गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीजीआइ रेफर कर दिया गया, लेकिन महिला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। उधर, पांवटा साहिब के डीएसपी बीर बहादुर सिंह ने बताया कि पुलिस ने हाइड्रा चालक के खिलाफ मामला दर्ज लिया है। हाइड्रा को कब्जे में लिया गया है, मामले में गहन जांच जारी है। मृतक महिला के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है।