-
Advertisement
आईएएस पूजा खेडकर की बढ़ी मुश्किलें,पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन-समझें सारा माजरा
IAS Pooja Khedkar : पूजा खेडकर 2023 में यूपीएससी (UPSC) की परीक्षा पास कर आईएएस अधिकारी (IAS Officer) बनी। महाराष्ट्र के पुणे (Pune In Maharashtra) में प्रोबेशनरी पीरियड पूरा किया और ट्रांसफर के बाद वाशिम जिले में असिस्टेंट कलेक्टर बनकर पहुंच गई। इसी बीच पूजा खेडकर के साथ बहुत सारे विवाद खडे होते चले गए। आरोप लगा कि पूजा ने पुणे में रहते हुए कई अधिकारियों को परेशान किया। उनसे अलग-अलग तरह की डिमांड की। इसी दौरान अपनी प्राइवेट ऑडी कार पर लाल बत्ती का इस्तेमाल किया।
विकलांगता का फर्जी सर्टिफिकेट लगाकर आईएएस बनने का आरोप
खैर अब बात विस्तार से करते हैं, पूजा के डीएम कार्यालय में उनकी वीआईपी डिमांड की बात सामने आई फिर उन पर विकलांगता का फर्जी सर्टिफिकेट लगाकर आईएएस बनने का आरोप लगा। इसके अलावा उन पर मेडिकल टेस्ट में ना शामिल होने के भी आरोप हैं। इन तमाम आरोपों के बीच पूजा खेडकर (Pooja Khedkar) की ऑडी कार पुणे पुलिस ने जब्त (Audi car seized by Pune Police) कर ली है। पुणे पुलिस की ओर से कार के दस्तावेजों की जांच के लिए पूजा को कार समेत पेश होने का नोटिस जारी किया गया था। इसके बाद पूजा के ना उपस्थित होने पर पुणे पुलिस द्वारा कानूनी कार्रवाई का आदेश दिया गया। पूजा खेडकर ने दो दिन पहले इस ऑडी कार के लिए 27ए600 रुपए का जुर्माना भरा था।
17 करोड़ से भी ज्यादा की संपत्ति की मालिक है पूजा
बता दें कि ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर को अपने पद का गलत इस्तेमाल करने के आरोपों के बाद पुणे से महाराष्ट्र के वाशिम जिले (Washim district of Maharashtra) में ट्रांसफर कर दिया गया। पूजा खेडकर अब वाशिम में सेवाएं देंगी। यूपीएससी परीक्षा में उनकी ऑल इंडिया रैंक 821 थी, सामने आया है कि उन्होंने खुद को दिव्यांग (Divyang) बताया था। पूजा को लेकर कई और खुलासे भी हुए हैं। इनमें से एक ये जानकारी सामने आई है कि उनके पास खासी संपत्ति है। इस बात का भी पता चला है कि पूजा खेडकर की सालाना कमाई 42 लाख रुपए हैं। वहीं उनके पास 17 करोड़ से भी ज्यादा की संपत्ति है।
-पंकज शर्मा