-
Advertisement
INDvsNZ-Live: मिचेल ने जड़ी फिफ्टी, न्यूजीलैंड का स्कोर 150 के पार
INDvsNZ: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023(ICC World Cup 2023) के पहले सेमीफाइनल मैच में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium, Mumbai) में खेले जा रहे इस मैच में भारत ने टॉस जीत कर ने पहले बल्लेबाजी चुनी। टीम इंडिया ने 50 ओवर में 397 रन बनाए। भारत के लिए विराट कोहली ने 117 और श्रेयस अय्यर ने 105 रनों की शानदार पारीयां खेली। इसके अलावा रोहित शर्मा ने 29 गेंदों में 47 और शुभमन गिल ने 66 गेंदों में नाबाद 80 रनों की पारी खेली।
भारतीय पारी का जवाब देने के लिए न्यूजीलैंड की टीम मैदान में उतरी। मो शमी ने न्यूजीलैंड को झटका देते हुए डेवोन कॉनवे को अपना शिकार बनाया। 9 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर दो विकेट पर 40 रन है । डैरिल मिचेल और केन विलियमसन क्रीज पर है।
Innings Break!
A stellar batting display by #TeamIndia as we set a target of 398 in Semi-Final 1! 🙌
Over to our bowlers 💪
Scorecard ▶️ https://t.co/FnuIu53xGu#CWC23 | #MenInBlue | #INDvNZ pic.twitter.com/R4CKq3u16m
— BCCI (@BCCI) November 15, 2023
इससे पहले भारत ने अपनी पारी की धमाकेदार शुरुआत की । टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा वर्ल्ड कप में 50 छक्के जमाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने क्रिस गेल (49) का रिकॉर्ड तोड़ा। विराट कोहली एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनान वाले बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली ने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है। वर्ल्ड कप 2003 में सचिन तेंदुलकर ने 673 रन बनाए थे। वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली ने 81वां रन बनाते ही मास्टर ब्लास्टर को पीछे छोड़ दिया। इस तरह एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में विराट कोहली टॉप पर काबिज हो गए हैं।
At the top of the world 🎇
Virat Kohli slams a record 50th ODI ton 🎉@mastercardindia Milestones 🏏#CWC23 | #INDvNZ pic.twitter.com/GEB0keyHc3
— ICC (@ICC) November 15, 2023
44 ओवर के बाद भारत का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 327 रन है। इसी बीच क्रैम्प के चलते शुभमन गिल रिटायर्ड हर्ट हो गए हैं। गिल ने 65 गेंद पर 79 रन बनाए। विराट कोहली के बाद केएल राहुल श्रेअस का साथ देने के लिए आए हैं।
🚨 Milestone Alert 🚨
Captain Rohit Sharma has now hit the most sixes in Men's ODI World Cup 🫡#TeamIndia | #CWC23 | #MenInBlue | #INDvNZ pic.twitter.com/rapyuF0Ueg
— BCCI (@BCCI) November 15, 2023
टीम इंडिया लीग स्टेज में सभी मैच जीतकर प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर रही है। वहीं, न्यूजीलैंड ने चौथे नंबर पर खत्म किया था। ये मैच जीतने वाली टीम 19 नवंबर को अहमदाबाद में फाइनल मैच खेलेगी।
🚨 Toss Update from Mumbai 🚨
Rohit Sharma wins the toss and #TeamIndia have elected to bat in Semi-Final 1 🙌
Follow the match ▶️ https://t.co/FnuIu53xGu#CWC23 | #MenInBlue | #INDvNZ pic.twitter.com/HZW9piWA4u
— BCCI (@BCCI) November 15, 2023
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवनः डेवोन कॉनवे, रचिन रविंद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सेंटनर, टिम साउथी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट.