-
Advertisement
आज अगर पाकिस्तान हारा तो वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएंगी ये 3 टीमें
बेंगलुरु। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) के 35वें मैच में शनिवार को पाकिस्तान की टक्कर न्यूजीलैंड (#PAKvsNZ) से हो रही है। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेले जा रहे इस मुकाबले में न्यूजीलैंड (New Zealand) ने 35वें ओर में ही धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट पर 250 का आंकड़ा पार कर लिया है। इस मैच में अगर पाकिस्तान (Pakistan) हार जाता है तो उसके साथ इंग्लैंड, श्रीलंका और नीदरलैंड भी वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो जाएंगी।न्यूजीलैंड और पाकिस्तान का मुकाबला वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल (Semifinal) की रेस के लिए अहम है। ये तीन टीमें भी पाकिस्तान की जीत के लिए दुआ कर रही होंगी।
ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान में टक्कर
वैसे अभी ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के भी 8-8 पॉइंट हैं। लेकिन उन्हें आपस में एक मैच खेलना है। इसमें जिस टीम को जीत मिलेगी वह 10 तक पहुंच जाएगा। पाकिस्तान पर जीत के बाद न्यूजीलैंड भी 10 तक पहुंच जाएगा। भारत और साउथ अफ्रीका (India And South Africa) पहले ही 10 पॉइंट के ऊपर है। पाकिस्तान, इंग्लैंड, श्रीलंका और नीदरलैंड किसी भी परिस्थिति में 10 पॉइंट तक नहीं पहुंच पाएंगे। यही वजह है कि इन सभी को बांग्लादेश के साथ सेमीफाइनल की रेस से बाहर होना पड़ेगा।
यह भी पढ़े:ICC World Cup 2023: वर्ल्ड कप से बाहर हुए चोटिल हार्दिक पांड्या, इस खिलाड़ी को मिला मौका
सिर्फ 3 स्थान के लिए बचेंगी चार टीमें
भारतीय टीम पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच गई है। ऐसे में तीन स्थान ही बचे हैं। न्यूजीलैंड की जीत के बाद तीन स्थान के लिए चार ही दावेदार बचेंगे। इसमें कीवी टीम के अलावा अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान शामिल है। अफगानिस्तान (Afghanistan) की टीम अच्छी फॉर्म में है, लेकिन उसके लिए ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका को हराना आसान नहीं होगा। ऑस्ट्रेलिया से तो उसकी टक्कर मुंबई के बल्लेबाजी वाली विकेट पर होनी है।