-
Advertisement
अगर हर दिन करेंगे इतनी बचत तो रिटायरमेंट के दिन मिलेगा एक करोड़
इनसान पूरी जिंदगी पैसे जोड़ता है ताकि जब वो रिटायर हो तो उसके पास इतना पैसा हो कि वह अपनी जिंदगी आराम से काट सके। उसकी जरूरतें पूरी हो सके। ऐसे भी कई लोग है जो ये मानते हैं कि अगर रिटायरमेंट ( Retirement) के समय उनके पास 1 करोड़ रुपये होंगे तो उना बुढ़ापा आसानी से कट जाएगा। अब वो एक करोड़ कैसे आएंगे ये सोचने वाली बात है। इसके लिए कुछ तो करना पड़ेगा। बैठे रहने से कुछ नहीं होता। इसके लिए बढ़िया प्लान होना चाहिए। सही योजना ( Right plan)होनी चाहिए। अगर आप कम उम्र में ही सही तरीके से निवेश करें तो आपकी छोटी-छोटी बचत आपके रिटायरमेंट की दिक्कत को दूर कर सकती है। वैसे तो निवेश के लिए बहुंत सारी योजनाएं है अगर आप रोज थोड़ा-थोड़ा पैसा बचाएं और फिर उसे हर महीने नेशनल पेंशन सिस्टम ( National Pension System) यानी एनपीएस में निवेश कर दें तो आपको रिटायरमेंट पर एक भारी-भरकम रकम मिलेगी। अगर आप 20 साल की उम्र से ही हर महीने करीब 1600 रुपये निवेश करते हैं तो आपके लिए 60 साल की उम्र में करीब 1 करोड़ रुपये का कॉपर्स बन जाएगा, जो आप पेंशन के रुप में मिलता रहेगा। माना जाता है कि एनपीएस से आपको करीब 10 फीसदी का औसतन सालाना रिटर्न मिल जाएगा। इससे अंदाजा लगाया जाए तो 40 साल तक निवेश करने पर आप 1 करोड़ रुपये तक जमा कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: बुजुर्गों को मेंटेनेंस के तौर पर मिलेंगे 10 हजार रुपए,केंद्र सरकार ला रही है नियम
नेशनल पेंशन सिस्टम में पावर ऑफ कंपाउंडिंग ( Power of Compounding)के जरिए ब्याज मिलता है. इससे हर साल अपने मूलधन पर तो ब्याज मिलेगा ही, साथ ही उस मूलधन पर मिले ब्याज पर भी ब्याज मिलेगा। इस तरह आपके पास 7.63 लाख रुपये निवेश कर के ही 1 करोड़ रुपये से अधिक का कॉर्पस बन जाएगा. ऐसे में यह आपके लिए बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है। वैसे तो NPS में 18 साल से लेकर 65 साल की उम्र तक का कोई भी शख्स निवेश कर सकता है। इसमें रिटर्न का सिस्टम 60 साल के बाद ही शुरू होता है, ऐसे में आप जितना जल्दी निवेश करते हैं, उतना ही पैसे जोड़ पाते हैं।