-
Advertisement
शिमला आईजीएमसी को सम्मान
शिमला। गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर आईजीएमसी (IGMC) को स्वास्थ्य क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। मुख्यतौर पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की महत्वकांक्षी स्वास्थ्य योजना आयुष्मान भारत के बेहतरीन कार्यान्वयन के लिए आईजीएमसी शिमला को रिज पर सम्मानित किया गया। यह सम्मान आईजीएमसी के एमएस डॉ. जनक राज ने रसीव किया। आईजीएमसी के एमएस डॉ. जनक राज ने आईजीएमसी को मिले इस सम्मान का श्रेय प्रथम से लेकर चतुर्थ श्रेणी के सभी कर्मचारियों को दिया है। ये कर्मचारी संकट के समय में पूरी शिद्दत, इमानदारी एवं समर्पण भाव से मरीजों की सेवा में दिन-रात कार्य लगे रहे। सरकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का अभूतपूर्व कार्य किया है। इसके साथ ही गणतंत्र दिवस पर रिज पर हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड की ओर से लगाई गई प्रदर्शनी को प्रथम पुरस्कार दिया गया।