-
Advertisement
IIFA Awards 2024: शाहरुख को जवान के लिए बेस्ट एक्टर का खिताब, पांच अवॉर्ड ले गई एनिमल
IIFA 2024 Winners : इंडियन सिनेमा के टैलेंट्स को सम्मानित करने के लिए (Abu Dhabi) अबू धाबी में आईफा 2024 (IIFA Awards 2024) होस्ट किया गया। अवॉर्ड सेरेमनी में बेस्ट एक्टर से लेकर बेस्ट फिल्म और स्पेशल कैटेगरी में अवॉर्ड बांटे गए। शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को बेस्ट एक्टर का खिताब (Best Actor Award) मिला तो रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल (Ranbir Kapoor’s Film Animal) पांच अवॉर्ड्स ले जाने में सफल रही।
On Ranbir Kapoor birthday let's see his Next Films:
– #Loveandwar with #AliaBhatt#VickyKaushal on 2026
– #Ramayana Series with #Yash #SaiPallavi
– #Animalpark with #SandeepReddyVanga
– #Brahmastra #Dev
– Film with #RajkumarHirani #RanbirKapoor #HappyBirthdayRanbirKapoor pic.twitter.com/DW1y2041Vo— MJ Cartels (@Mjcartels) September 27, 2024
बॉबी देओल को भी अवार्ड से नवाजा गया
शाहरुख को 2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्म जवान में उनकी फिल्म के बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया है। अवॉर्ड लेते वक्त शाहरुख ने स्टेज पर उन्हें सम्मानित करने के लिए मौजूद फिल्ममेकर मणिरत्नम के पांव को हाथ लगाया और एआर रहमान को गले लगाया। इसी तरह फिल्म एनिमल को पांच कैटेगरी में अवार्ड मिले। आईफा 2024 में एनिमल ने बेस्ट फिल्म का खिताब अपने नाम किया है। फिल्म में नेगेटिव किरदार (Negative Role) में दिखे बॉबी देओल को भी अवॉर्ड से नवाजा गया। अनिल कपूर (Anil Kapoor) को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (Best Supporting Actor) के खिताब से नवाजा गया।
IIFA Awards 2024 Bollywood:
– Best Actor #ShahRukhKhan #Jawan #Atlee
– Best picture to #Animal #RanbirKapoor #SandeepReddyVanga
– Best Director – Vidhu Vinod Chopra #12thFail
– Best Actress- #RaniMukerji #MrsChatterjeevsNorway#IIFA2024 #IIFAawards2024@Mjcartels pic.twitter.com/5n8sdkYDvz
— MJ Cartels (@Mjcartels) September 29, 2024
दूसरा दिन सितारों से सजा नजर आया
इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड 2024 (International Indian Film Academy Awards 2024) का दूसरा दिन सितारों से सजा नजर आया। बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों ने इस कार्यक्रम में शिरकत की। हेमा मालिनी, रेखा, शाहरुख खान, रानी मुखर्जी, अनिल कपूर,(Bobby Deol) बॉबी देओल, विक्की कौशल, शाहिद कपूर और कृति सनोन जैसे सितारे ने शामिल होकर इस कार्यक्रम में चार चांद लगाने में कोई कसर बाकी नहीं छोडी।
-पंकज शर्मा