-
Advertisement
भारत में बढ़ रहे कोविड-19 के मामले, IMA ने जारी की एडवाइजरी
दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। वहीं, चीन में ओमिक्रोन (Omicron) का सब-वेरिएंट बीएफ.7 तबाही मचा रहा है। हालात ऐसे हैं कि चीन के अस्पतालों में वेंटिलेटर की कमी हो गई है। भारत में भी इस वेरिएंट के चार मरीज मिले हैं। जिसके चलते भारत सरकार अलर्ट हो गई है। वहीं, कोरोना संकट को लेकर इंडियन मेडिकल असोसिएशन ने एडवाइजरी जारी की है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल कांग्रेस के इस विधायक को हुआ स्वाइन फ्लू, दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती
बता दें कि बीते 24 घंटे मे भारत में 145 केस दर्ज हुए हैं, जिसमें 4 केस बीएफ.7 के हैं। जबकि, चीन, कोरिया, जापान और अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 5 लाख 37 हजार केस रिपोर्ट हुए हैं। हालांकि, कोरोना (Corona) के नए वेरिएंट को लेकर केंद्र सरकार एक्शन मोड़ पर आ गई है। पीएम मोदी ने संसद के दोनों सदनों में सांसदों के लिए आज से मास्क जरूरी कर दिया है।इंडियन मेडिकल असोसिएशन द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार, सार्वजनिक जगहों पर मास्क (Mask) पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना, सैनिटाइजर और साबुन से हाथ धोते रहना, अंतरराष्ट्रीय यात्रा करने से बचाव करना, राजनीतिक और सामाजिक बैठकों में जाने से बचना और बुखार, खांसी, गले में खराश आदि जैसी समस्या से पीड़ित होने पर डॉक्टर की पास जाना जरूरी है। इतना ही नहीं आईएमए ने जल्द से जल्द कोविड वैक्सीनेशन करवाने की बात कही है, जिसमें प्रिकॉशनरी डोज भी शामिल है। सरकार ने एयरपोर्ट पर विदेश से आने वाले यात्रियों की रैंडम जांच के निर्देश दिए हैं। सरकार इस पर जल्द ही नई गाइडलाइन भी जारी कर सकती है।
Speaking in the Rajya Sabha on the #COVID19 situation in the country.
https://t.co/0YIKS01tB7— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) December 22, 2022
वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandviya) ने अधिकारियों को सजग रहने और निगरानी तंत्र मजबूत करने के निर्देश दिए। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि कुछ देशों में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर आज विशेषज्ञों और अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की। कोविड अभी खत्म नहीं हुआ है। मैंने सभी संबंधित लोगों को सजग रहने और निगरानी बढ़ाने के लिए कहा है। हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं।