-
Advertisement

साहब! 945 को तो कर दिया, बाकि बचे 250 कर्मचारियों को भी नियमित कर दो
IMC and SWF employees Protest at secretariat: हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों ( ITI)में काम कर रहे आईएमसी और एसडब्ल्यूएफ कर्मचारी (IMC and SWF employees)सचिवालय पहुंचे और सरकार से नियमित करने की मांग उठाई। कर्मचारियों का आरोप है कि वह पिछले 10 साल से नियमित कर्मचारियों की तरह ही कार्य कर रहे हैं कई बार सीएम और तकनीकी शिक्षा मंत्री से मिले लेकिन उनसे केवल आश्वासन ही मिले है। आज वे कैबिनेट की बैठक (Cabinet Meeting) के चलते शिमला पहुंचे थे लेकिव बैठक स्थगित होने के कारण उन्होंने सचिवालय के बाहर प्रदर्शन किया।
लगभग 10 साल से सेवाएं दे रहे हैं ये कर्मचारी
कर्मचारी यूनियन के प्रधान संजीव कुमार ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के समस्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में आईएमसी और एसडब्ल्यूएफ कर्मचारी नियुक्त किए हुए हैं। ये कर्मचारी पिछले लगभग 10 साल से सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन उन्हें आज तक नियमित नौकरी का लाभ नहीं दिया गया है। इससे पहले आईएमसी और एसडब्ल्यूएफ (IMC and SWF) के तहत नियुक्त किए गए लगभग 945 कर्मचारियों को नियमित कर दिया है, लेकिन बचे हुए लगभग 250 कर्मचारियों को अज्ञात कारणों के चलते नियमितीकरण (Regularization)का लाभ नहीं मिल पाया है । उन्होंने कहा कि आज कैबिनेट बैठक थी ओर मंत्री सीएम से मिलना था लेकिन कैबिनेट बैठक रद्द हो गई। उन्होंने सरकार से मांग उठाई की 250 कर्मचारियों को नियमित किया जाए।
संजू चौधरी