-
Advertisement
धर्मशाला में होगा भारत-श्रीलंका के बीच टी-20 मैच, एचपीसीए ने शुरू की तैयारियां
धर्मशाला। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला (International Cricket Stadium Dharamshala) में अगले वर्ष 15 मार्च को भारत-श्रीलंका के मध्य खेले जाने वाले टी.20 मैच को लेकर एचपीसीए ने तैयारियां आरंभ कर दी हैं। शनिवार को आयोजित एचपीसीए अपेक्स काउंसिल (HPCA Apex Council) की बैठक के दौरान व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने पर चर्चा की गई। कोविड वेक्सीनेशन के बाद एचपीसीए ने 8 फारमेट में टूर्नामेंट शुरू कर दिए हैं। प्रदेश में पहला महिला सब-सेंटर सिरमौर में खोला गया। वहीं, प्रदेश में चालू वित्त वर्ष में 11 सब-सेंटर खोले गए हैं। शनिवार को एचपीसीए अपेक्स काउंसिल की इस वर्ष की तीसरी बैठक की जानकारी देते हुए एचपीसीए सचिव सुमित शर्मा ने बीसीसीआई (BCCI) के फ्यूचर प्लान के तहत एचपीसीए (HPCA) ने तैयारियां आरंभ कर दी है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल के विकास ठाकुर ने कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में जीता कांस्य पदक
बैठक में 15 मार्च को प्रस्तावित भारत-श्रीलंका के टी-20 मैच (India-Sri Lanka T-20 Match) की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। इसके अलावा खिलाड़ियों की मूलभूत सुविधाएं बढ़ाने पर चर्चा हुई। उन्होंने बताया कि कोविड (Covid) महामारी के चलते खेल गतिविधियां रूकी थीं, लेकिन वैक्सीनेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद गतिविधयों को शुरू किया गया है। एचपीसीए ने बीसीसीआई के निर्देशों के अनुसार 8 फारमेट के टूर्नामेंट शुरू किए गए हैं। धर्मशाला स्टेडियम में अंतर जिला टूर्नामेंट शुरू किए गए हैं। बैठक के दौरान प्रदेश में 2-3 सब सेंटर खोलने को लेकर भी बैठक में चर्चा की गई।
एसोसिएशन ने 44 सब- सेंटर खोले
सुमित शर्मा ने बताया कि एचपीसीए अभी तक 44 सब सेंटर खोल चुकी है, जिनमें से 11 सब-सेंटर इसी वित्तीय वर्ष में शुरू किए गए हैं। प्रदेश में सब-सेंटर किस प्रकार से विकसित किए जा सकते हैं, इस विषय पर भी चर्चा की गई। इसके अलावा प्रदेश में सब.सेंटर खोलने के लिए भूमि उपलब्ध करवाने के मामले को सरकार के समक्ष उठाने के विषय पर भी एचपीसीए की अपेक्स काउंसिल की बैठक में चर्चा हुई।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group