-
Advertisement
Breaking: एक करोड़ का बीमा, साल में 30 दिन छुट्टी, वायुसेना ने जारी की भर्ती डिटेल
केंद्र सरकार की विवादों से घिरी अग्निपथ योजना को किसी तरह पटरी पर लाने के लिए केंद्र सरकार हर दिन नया प्रयोग कर रही है,ताकि युवाओं को साधा जा सके। अब वायुसेना (Air Force) ने आगे आते हुए इस योजना के बारे में जानकारी अपनी वेबसाइट पर साझा करते हुए भर्ती की पूरी डिटेल (Recruitment Details) दी है। ये डिटेल उस वक्त आई है,जब देशभर में अग्निपथ को लेकर बवाल मचा हुआ है।
सुविधाओं के बारे में डिटेल में जानने के लिए यहां क्लिक करें
वायुसेना के मुताबिक अग्निवीरों को वही सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी जो एक सेना के जवान को कराई जाती हैं। यानी अग्निवीर भी सेना में वैसी ही जिंदगी बिताएंगे जैसी एक सैनिक जीता है। इसके अलावा भी बहुत सी सुविधाएं इन अग्निवीरों को देने की बात कही गई है। इसी में बताया गया है कि सैलरी के साथ यूनिफार्म अलाउंस, हार्डशिप अलाउंस , कैंटीन सुविधा (Canteen Facility) और मेडिकल सुविधा भी प्राप्त कर सकेंगे जैसा कि एक रेगुलर सैनिक को मिलता है। इसके अलावा ट्रैवल अलाउंस भी बराबर मिलेगा।
इसी तरह साल में 30 दिन छुट्टी (30 Days Holiday in Year) मिलेगी। मेडिकल लीव अलग मिलेगी। चार साल सर्विस के दौरान अगर मृत्यु होती है तो (One Crore Insurance) इंश्योरेंस कवर मिलेगा। इसके करीब एक करोड़ रूपए परिवार को मिलेंगे। ड्यूटी के दौरान विकलांग होने पर एक्स.ग्रेशिया 44 लाख रुपए मिलेंगे। साथ ही जितनी नौकरी बची है उसकी पूरी सैलरी मिलेगी और सेवा निधि पैकेज भी दिया जाएगा। योजना के तहत अग्निवीरों (Agneever) का कुल 48 लाख का इंश्योरेंस किया जाएगा। ड्यूटी पर वीरगति को प्राप्त होते हैं तो एकमुश्त सरकार की तरफ से 44 लाख रुपए दिए जाएंगे और सेवा निधि पैकेज व जितनी नौकरी बची थी उसकी पूरी सैलरी परिजनों को देय होगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…