-
Advertisement
एक तो गर्मी से परेशान, अब बेदर्द चोरों ने उड़ाई गांव वालों की नींद
नेरवा : ऐसा तो कोई दुश्मन के साथ भी न करे जैसा नेरवा (Nerwa) में देखने को मिला है। यहां बेहिसाब पड़ रही गर्मी में एक इंसान को बिजली का ही सहारा है, वहीं नेरवा में चोरों ने कुछ ऐसा कर दिया जिससे कितने ही लोगों की रातों की नींद उन्होंने खराब की। दरअसल, यहां चोरों ने ट्रांसफार्मर (Transfarmer) के अंदर का कीमती सामन चुरा लिया जिससे गांव के लोगों को गर्मी के इस मौसम के बिना पंखे (Fan) और एसी (AC) के रहना पड़ा। नेरवा तहसील (Nerva Tehsil) के थरोच क्षेत्र के बहरोग में चोरों ने चलती लाइन से ट्रांसफार्मर (Transfarmer) उतार दिया और उसमें लगे तांबे और एल्यूमिनियम (Copper and Aluminum) पर हाथ साफ़ कर डाला। बिजली गुल होने से परेशान गांव वालों ने जब विभाग (Electricity Board) को शिकायत दी तब चोरी की वारदात का पता चला।
डेढ़ दर्जन परिवार गर्मी में रहने को मजबूर
नेरवा में एक चोर गिरोह ने चलती लाइन से ट्रांसफार्मर उतार दिया और इसके अंदर से तांबा और एलम्यूनियम जैसे कीमती सामान को चुरा कर रफू चक्कर हो गए। आधी रात को जब अचानक बत्ती गुल हुई तो स्थानीय लोगो ने विभाग के कर्मचारियों (Electricity Employees) को शिकायत की, जिस पर कार्रवाई करते हुए मंगलवार सुबह कर्मचारी (Employees) जब मौके पर पहुंचे, तो वहां देखा कि ट्रांसफार्मर (Transfarmer) का स्ट्रक्चर नीचे पड़ा था व शातिर उसके अंदर से सारा तांबा और एलम्यूनियम ले भागे थे। वहीं मामले की शिकायत पुलिस थाना नेरवा (Nerwa) में करवाई गई है। इस घटना के बाद से गांव के कई घर गर्मी में रहने को मजबूर हो रहे हैं। सहायक अभियंता विद्युत् उपमंडल (Assistant Engineer Electrical Subdivision) अरविंद धीमान ने बताया कि उन्होंने मेंटिनेंस एंड टेस्टिंग वर्कशॉप से नया ट्रांसफार्मर (Transfarmer) देने को कहा, परंतु वहां पर ट्रांसफार्मर उपलब्ध नहीं है । फिलहाल उपभोक्ताओं को समीपवर्ती ट्रांसफार्मर से विद्युत् आपूर्ति बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है तथा जैसे ही ट्रांसफार्मर की व्यवस्था होती है, उपभोक्ताओं (costumer) की बिजली नियमित रूप से बहाल कर दी जाएगी।