- Advertisement -
नई दिल्ली। कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों और केंद्र सरकार (Central Government) के बीच मंगलवार को हुई बातचीत बेनतीजा रहने से मामला पेचिदा होता जा रहा है। इसके बाद किसानों (Farmers Protest)का प्रदर्शन आज यानी बुधवार को भी जारी है। दोनों पक्षों के बीच अगली बैठक (Next Meeting)गुरुवार यानी 3 दिसंबर को होगी। इसके साथ ही किसान दिल्ली (Delhi) की सड़कों पर अपनी तादात बढ़ाने की योजना बना रहे हैं। किसान संगठनों और सरकार के बीच बैठक बेनतीजा रहने के बाद सरकार ने किसान नेताओं से संबंधित प्रावधानों पर लिखित आपत्तियां और सुझाव (Written Objections and Suggestions)मांगे हैं। इसकी रिपोर्ट बुधवार तक किसान प्रतिनिधियों को उपलब्ध करवानी है। इस पर तीन दिसंबर को दोपहर 12 बजे से चर्चा होगी।
इसी बीच,मंगलवार शाम को अचानक उत्तर प्रदेश के किसानों का जत्था दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर पहुंच गया। किसानों ने ट्रैक्टर-ट्राली से बॉर्डर के रास्ते को बंद कर दिया। वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी। किसानों के पहुंचते ही आनन.फानन में दिल्ली पुलिस के जवान दल बल के साथ बॉर्डर पर पहुंचे और मोर्चा संभाला। बॉर्डर बंद हो जाने से दिल्ली नोएडा लिंक रोड पर भीषण जाम लग गया। किसी तरह मयूर विहार व चिल्ला के अंदर के रास्तों से छोटे वाहन चालक नोएडा तक पहुंचे। इससे पहले आज दिल्ली आने-जाने वालों को किसानों के प्रदर्शन के चलते कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। चूंकि,प्रदर्शन के बीच कुछ रास्तों को आज भी बंद रखा गया है।
सिंघु बार्डर के पास सभी बॉर्डर
नोएडा-मयूर विहार बॉर्डर
सिंघु बॉर्डर दोनों तरफ से
लामपुर, औचंदी बॉर्डर
अधरधाम से चिल्ला बॉर्डर
झटिकरा बॉर्डर
टिकरी बॉर्डर
झड़ौदा बॉर्डर
दिल्ली-नोएडा-दिल्ली डीएनडी खुला
नोएडा-दिल्ली के लिए कालिंदीकुंज रास्ता खुला
सराय काले खां से नोएडा का रास्ता खुला
पालम विहार और डूंडाहेड़ा बॉर्डर खुले
दो पहिया के लिए बादुसराय बॉर्डर खुला
धनसा, दौराला, कापसहेड़ा बॉर्डर खुले
रजोखरी एनएच 8 बिजवासन, बजघेरा बॉर्डर खुले
- Advertisement -