-
Advertisement
लड़कियों के लिए है ये खास नौकरी, मर्दों की चैक करनी होती है वफादारी
विश्व भर में नौकरी आज विशेष मुद्दा है (job today is a special issue । जिसे सही ढंग की नौकरी मिल जाए उसकी नैया तो पार लग जाती है और जिसे ना मिले उसका सारा जीवन संघर्षों में ही गुजरता है (All life passes in struggles । तमाम लोग नौकरी पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। वे यहां से वहां भाग रहे हैं। इसी कड़ी में ब्राजील की एक कंपनी (a brazilian company ने एक अजीबो-गरीब नौकरी के लिए वैकेंसी निकाली है। यह नौकरी सिर्फ महिलाओं के लिए और इसमें मोटी सैलरी भी जाएगी। वहीं आपके भी जहन में आ रहा होगा कि आखिर ऐसी अनोखी नौकरी कौन सी है। इसमें सिर्फ महिलाओं को ही तरजीह क्यों दी जा रही है। इस नौकरी में ऐसा क्या करना होगा और यह नौकरी अजीबो-गरीब आखिर क्यों है। तो आइए हम आपकी शंका को मिटाते हैं।
यह भी पढ़ें:अग्रिवीर भर्ती परीक्षा पास करने वालों के दस्तावेजों का इस दिन होगा सत्यापन
दरअसल इस नौकरी का नाम लॉयल्टी इंस्पेक्टर (loyalty inspector) है। इस नौकरी के लिए बाकायदा टेस्ट और इंटरव्यू (Test and interview) भी लिया जा रहा है। यदि कोई यह सोचे कि यह नौकरी शायद आसानी से मिल जाती होगी तो वो बात भी गलत है। इसके लिए बाकायदा साक्षात्कार से गुजरना पड़ता है और इसको उत्तीर्ण करने वाला ही इसके लिए नियुक्त होता है। अब तक इसके लिए कई नियुक्तियां हो चुकी हैं। मगर इसमें जो काम करना है वो काफी अजीबो-गरीब काम है। इस नौकरी में कोई टास्क नहीं दिया जाता है। इस नौकरी के लिए बस एक शख्स का नाम व पता बताया जाएगा और उसी शख्स की वफादारी और लॉयल्टी चेक करनी होगी। इसके लिए बाकायदा मर्दों का लॉयल्टी टेस्ट करना होगा।
वास्तव में इस नौकरी के लिए उन्हीं महिलाओं की सिलेक्शन (women’s selection) इस नौकरी के लिए इसलिए ही की जाएगी ताकि वे मर्दों की लॉयल्टी को चैक कर सकेंफ। ये लड़कियां इस कंपनी के जरिए किसी की गर्लफ्रेंड या फिर किसी की पत्नी की ओर से हायर की गई होती हैं। इनका काम पहले टार्गेट किए हुए व्यक्ति के साथ नजदीकियां बढाना (get closer to the person) होता है। फिर इसके सबूत के तौर पर चैट, मैसेज और फोटो उन्हें भेजती रहती हैं। वहीं इसके बाद मर्द व्यवहार कैसे करता है। इसकी जानकारी वे लड़कियां अपनी क्लाइंट को देती हैं। इस जॉब में क्लाइंट भी महिलाएं और लड़कियां ही होती हैं।जानकारी के मुताबिक 22 साल की एक महिला ने बताया कि उसके पास इस नौकरी का ऑफर आयाण् उसने पहली बार यह काम किया थाण् फिलहाल इस नौकरी के बारे में पढ़कर लोग जमकर चटखारे ले रहे हैं।