-
Advertisement
आने वाले दिनों में क्या होने वाला है सुने Jai Ram Live
शिमला। कोविड-19 संकट के बीच सीएम जयराम ठाकुर ने आज सभी जिलों के डीसी व एसपी से वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से ताजा अपडेट पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने आने वाले दिनों में कैसे आगे चलना है, इस पर फीडबैक भी लिया व अपनी बात भी उनके सम्मुख रखी। सीएम जयराम ने कहा कि अगले दो दिनों में हिमाचल में 40 हजार लोग आ सकते हैं,इसलिए सभी सतर्क रहें। उन्होंने कहा कि केंद्र ने मन बना लिया है कि धीरे-धीरे फंसे हुए लोगों को घर वापसी हो। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कर्फ्यू में सात घंटे ढील दी गई है, आर्थिक गतिविधियों को देखते हुए सुबह सात से शाम सात बजे तक ढील का सुझाव आ रहा है। वहीं,उन्होंने बताया कि बेंगलूरू से 13 मई को ट्रेन ऊना पहुंचेगी और 15 को गोवा से ट्रेन ऊना आएगी,इसके लिए ऊना में सारी व्यवस्थाएं करनी होगी।