- Advertisement -
मंडी जिला के नाचन उपमंडल में दो परिवार पानी की बूंद बूंद के लिए तरस रहे हैं। आलम यह है कि यह परिवार बारिश का पानी जमा कर इस्तेमाल करने को मजबूर है। बात पंचायत मगर पाधरू के गांव पाधरू की हो रही है। दोनों परिवारों को पीने के पानी के लिए किलोमीटर दूर दौड़ लगानी पड़ रही है। पाधरू निवासी भीखम ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य के चलते मई महीने से पाइप लाइन टूटी हुई है। विभाग अभी तक उस पाइप लाइन को जोड़ नहीं रहा है। जिसकी वजह से उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है…
- Advertisement -