-
Advertisement
Video : जब अचानक बहने लगी ‘दूध की नदी’, घर से बाल्टी-बर्तन लेकर पहुंचे लोग, भर-भरकर ले गए
आपने अक्सर बड़े-बुजुर्गों के मुंह से सुना होगा कि एक जमाना था कि जब हमारे यहां ‘दूध की नदियां’ बहा करती थी। ये सुनकर आपके मन में जरूर ख्याल आता होगा कि ये दूध की नदी (River of milk) सच में होती होगी और अगर होगी तो कैसी दिखती होगी। आज हम आपको यही दूध की नदी दिखाने वाले हैं और उसके बारे में बताने वाले हैं। दरअसल, कुछ दिन पहले अचानक यूके, वेल्स में बहने वाली दुलाइस नदी (Dulais River) से अचानक पानी की जगह दूध बहने लगा। इसको देखकर हैरान गए।
यह भी पढ़ें :- यह शख्स जूते के फीते से खोलता है बीयर की बोतल, वीडियो में देखिए गजब का टेलेंट
When a milk tanker overturns in the river #llanwrda #wales #milk pic.twitter.com/vnyhr5FXBi
— May 🏴 (@MayLewis19) April 14, 2021
आपके मन में भी ये सवाल तो जरूर उठ रहा होगा कि ऐसा कैसे हो सकता है कि नदी का पानी दूध में तब्दील हो जाए? हुआ यूं कि नदी के पास ही एक हादसे में दूध से भरा एक ट्रक पलट गया, जिसकी वजह से टैंकर का सारा का दूध नदी में ही बहने लगा। इससे नदी का पूरा पानी सफेद हो गया। नेचुरल रिसोर्सेस वेल्स (Natural Resources Wales) ने दूध की क्वालिटी के बारे में कुछ भी नहीं कहा। हालांकि इसी वजह से नदी का पानी सफ़ेद हुआ था, ये कंफर्म कर दिया।
यह भी पढ़ें :- कोरोना की वजह से 8 माह बाद मिला बुजुर्ग दंपती, एक-दूसरे को लगाया गले, वीडियो देख इमोशनल हुए लोग
Can you explain why? Just curious because my first thought was that being milk vs a chemical spill it would just get watered down and go away. Thanks
— Karen Wilson 🍀 (@kwilson7615) April 15, 2021
नदी के पानी की जगह दूध देखकर लोग काफी हैरान थे कि आखिर नदी का पानी (River water) सफेद कैसे हो गया। लोग अपने घरों से बाल्टी और बर्तन लेकर दौड़े और दूध जमा करते नजर आए। लेकिन, इसकी क्वालिटी को लेकर शंका अब भी बनी हुई है। कई लोगों ने पहले इसे चमत्कार माना, लेकिन जल्द ही लोगों को नदी के पानी के सफेद रंग में बदलने की वजह समझ आ गई। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो काफी वायरल हुआ है जिसको देखकर लोग काफी हैरान हो रहे हैं। लोगों ने वीडियो पर काफी रिएक्शन दिए हैं।
यह भी पढ़ें :- बोट की सवारी करने को तैयार थी महिला, अचानक हुआ जोरदार धमाका और फिर ….
Milk and rivers don't mix……I wonder how many fish, insects etc have been killed!
— Clive (@clivewarwick) April 15, 2021
Gosh surely that will have a terrible impact on the eco system of the river? 😔
— Welsh Badger (@badgerpyjamas) April 14, 2021