-
Advertisement
आज नहीं हो पाएगा दारचा-पलचान पुल का उद्घाटन, जानिए क्यों स्थगित हुआ Rajnath Singh के कार्यक्रम
मनाली। हिमाचल के सबसे लंबे दारचा पुल का उद्घाटन आज नहीं हो पाएगा। केंद्रीय रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी के निधन के कारण रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) के प्रस्तावित सभी कार्यक्रम स्थगित हो गए हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज हिमाचल के दो बड़े पुलों दारचा व पलचान पुल का वर्चुअल लोकार्पण करना था। हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर ने भी रक्षा मंत्री के कार्यक्रम में मनाली (Manali) से ऑनलाइन जुड़ना था, लेकिन अब सभी कार्यक्रम स्थगित हो गए हैं। लाहुल के दारचा में बीआरओ के मार्गदर्शन में 360 मीटर लंबा पुल बनाया गया है। वहीं पलचान में बीआरओ ने वैली ब्रिज का निर्माण किया है। इन दोनों पुलों के निर्माण से भारतीय सेना को मजबूती मिली है।
ये भी पढ़ेः केलंग में रात्रि विश्राम करेंगे PM मोदी, CM जयराम ने लिया तैयारियों का जायजा
प्रदेश सरकार सहित बीआरओ (BRO) ने पुलों के लोकार्पण की तैयारियां पूरी कर ली थी, लेकिन कार्यक्रम स्थगित हो जाने से अब पुलों का लोकार्पण भी लटक गया है। मनाली-लेह मार्ग पर बने दोनों पुल लेह लद्दाख में सीमावर्ती क्षेत्र तक पहुंचने में मददगार साबित होंगे। मनाली-लेह मार्ग पर दारचा में बना 360 मीटर लंबा स्टील ब्रिज उत्तरी भारत का दूसरा और हिमाचल का पहला सबसे लंबा स्टील ट्रस्ट ब्रिज है।
3 अक्तूबर को पीएम से पहले रक्षा मंत्री ने अटल टनल का जायजा लेने मनाली आना था, लेकिन उनकी जगह रक्षा सचिव डॉक्टर अजय कुमार मनाली पहुंचे। रक्षा सचिव ने बीआरओ के चीफ इंजीनियर विशेष सेवा मेडल प्राप्त केपी पुरथोमसन से बैठक कर लोकार्पण की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने अटल टनल के साउथ और नॉर्थ पोर्टल का भी दौरा किया और निमार्ण कार्य सहित लोकार्पण की तैयारियों का जायजा लिया। पीएम नरेंद्र मोदी अटल टनल 3 अक्तूबर को देश को समर्पित करेंगे।